मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया पूर्व विधायक अजय महाजन ने सिविल नागरिक अस्पताल में हेपेटाइटिस बीमारी का मुफ्त इलाज शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया पूर्व विधायक अजय महाजन ने सिविल नागरिक अस्पताल में हेपेटाइटिस बीमारी का मुफ्त इलाज शुरू

 मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया पूर्व विधायक अजय महाजन ने सिविल नागरिक अस्पताल में हेपेटाइटिस बीमारी का मुफ्त इलाज शुरू 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की सरकार ने क्षेत्र वासियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर में मरीज मरीज की सुविधाओं के लिए हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों की ईलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध करवाई l नीचले क्षेत्र के कांगड़ा व चम्बा जिला के क्षेत्रवासियों व सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री का इस संदर्भ में आभार प्रकट किया है l हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी जैसी गम्भीर बीमारियों का इलाज अब सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर में उपलब्ध हो गया है।जिसके चलते उपमंडल नूरपुर के अलावा इंदौरा,फतेहपुर,ज्वाली के अलावा भटियात क्षेत्र के मरीजों को इसका फायदा मिलेगा।इससे पहले इस बीमारी के इलाज हेतु लोगो को टांडा या शिमला मेडिकल कालेज का रुख करना पड़ता था। सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर में इस बीमारी का इलाज नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कॉउंसिल प्रोग्राम के तहत मेडिसीन बिभाग की देखरेख में चलाया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता अजय महाजन ने सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर में मुख्यमंत्री द्वारा इस सुविधा के मुफ्त उपलब्ध कराने का आभार प्रदान करते हुए कहा कि इस सुविधा के उपलब्ध होने से कांगड़ा और चंबा जिला के लोगों को लाभ मिलेगा l महाजन ने बताया कि हेपेटाइटिस बी व सी दोनों ही गंभीर वायरल संक्रमण हैं, जो मुख्य रूप से लीवर (यकृत) को प्रभावित करते हैं। ये बीमारियाँ धीरे-धीरे शरीर को अंदर से नुकसान पहुँचाती हैं और समय पर उपचार न होने पर जानलेवा भी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज हजारों में आता है।लेकिन सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर में इस बीमारी के पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। कहा कि हेपेटाइटिस बी व सी होने पर लीवर में सूजन आ जाती है, जिससे भूख न लगना, थकान, उलटी, पेट दर्द, पीलिया, वजन कम होना जैसी समस्याएँ होती हैं। लंबे समय तक संक्रमण रहने पर लीवर सिरोसिस, लीवर फेल्योर और लीवर कैंसर जिसे काला पीलिया कहते है तक का खतरा बढ़ जाता है। कई बार शुरुआती लक्षण नहीं दिखते, जिससे रोग गंभीर अवस्था में पहुँच जाता है।ये रोग मुख्यतः संक्रमित खून के संपर्क से फैलते हैं। असुरक्षित इंजेक्शन, एक ही सिरिंज का बार-बार प्रयोग, बिना जाँचे खून का चढ़ाना, असुरक्षित यौन संबंध, टैटू या पियर्सिंग के लिए गंदे औजारों का इस्तेमाल तथा संक्रमित माँ से बच्चे में भी यह संक्रमण फैल सकता है।हेपेटाइटिस से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। हेपेटाइटिस बी व सी की वैक्सीनेशन सभी को लगवाना चाहिए। हमेशा सुरक्षित इंजेक्शन का उपयोग करें, खून चढ़ाने से पहले जाँच सुनिश्चित करें, असुरक्षित यौन संबंध से बचें और टैटू-पियर्सिंग केवल प्रमाणित स्थानों पर ही कराएँ। समय-समय पर जाँच और जागरूकता ही इन गंभीर बीमारियों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

इस मामले में यह जानकारी देते हुए मेडिकल अधीक्षक सिविल नागरिक अस्पताल नूरपुर की डॉक्टर अनूपमा शर्मा नूरपुर सिविल हस्पताल में हेपेटाइटिस बी व सी की टेस्टिंग व इलाज दोनों किया जा रहा है।जिसके चलते नूरपुर के अलावा साथ लगते क्षेत्रो को भी यह महंगी सुविधा यहां निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं