खयूरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, रति टीम बनी विजेता - Smachar

Header Ads

Breaking News

खयूरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, रति टीम बनी विजेता

 खयूरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, रति टीम बनी विजेता


 नेरचौक : अजय सूर्या /

बल्ह विधानसभा क्षेत्र के खयूरी में खयूरी जय देव महूनाग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खयूरी टीम और रति टीम के बीच खेला गया, जिसमें रति टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए विधायक निधि से ऐच्छिक अनुदान के रूप में कुल 16,000 रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ खेल संस्कृति को मजबूत करती हैं।

इस अवसर पर भाजपा बल्ह मंडल नेरचौक के अध्यक्ष  कुलदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष  केदारनाथ शर्मा,  कर्म सिंह ठाकुर, महामंत्री  पवन कुमार सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति के प्रमुख  मंजुल ठाकुर, प्रवीण शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं की भी सराहना की गई।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि सामाजिक एकता, अनुशासन और टीम भावना को भी सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी युवा खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं