ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने मनाया लोहड़ी का पर्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने मनाया लोहड़ी का पर्व

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने मनाया लोहड़ी का पर्व। 


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

 तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने लोहड़ी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें लोहड़ी पर्व पर के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई कक्षा सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा लोहड़ी के उपलक्ष्य पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया उसके उपरांत विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा लोहड़ी पूजन किया गया और अग्नि में मुंगफली,,रेवड़ी,गच्चक,चावल,गुड,तिल,धूप,घी का अर्घ्य दिया गया और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा और समस्त स्टाफ ने भी अर्घ्य दिया उसके उपरांत नृत्य भी हुआ जिसमें विशेष रूप डोल पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश और समस्त स्टाफ ने नृत्य किया विद्यालय के सभी बच्चों को मुंगफली,गच्चक,रेवड़ी, बांटी गई बच्चों भी ढोल पर नृत्य प्रस्तुत किया अंत में विधालय चेयरमैन बरिंद्र नरियाल ने सभी को लोहड़ी के शुभकामनाएं दी विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने अपने संदेश में बच्चों एवं समस्त स्टाफ को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपनी बुरी आदतों की आहुति देकर अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपनाना है और संकल्प लेना है कि हम बुराई की राह छोड़ कर अच्छाई की राह पर चले और बुरे विचारों की आहुति अग्नि में डाल देना चाहिए और अपने जीवन में कड़ी मेहनत,लगन,और साहस के साथ मुश्किलों का सामना करना चाहिए इन्हीं शब्दों के साथ पुनः लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सभी उज्वल भविष्य की कामना की !


कोई टिप्पणी नहीं