नूरपुर के विधायक निक्का आये ट्रैक्टर संचालकों के पक्ष में और कहाकि ट्रैक्टर संचालकों को तंग किया तो लोगों के साथ उतरेंगे सड़कों पर
नूरपुर के विधायक निक्का आये ट्रैक्टर संचालकों के पक्ष में और कहाकि ट्रैक्टर संचालकों को तंग किया तो लोगों के साथ उतरेंगे सड़कों पर
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टरों की जब्ती के खिलाफ नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के पक्ष में खडे हो गए है। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आज ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के साथ विधायक ने एक बैठक की तथा पीड़ित वर्ग की आपबीती सूनने के बाद दो टूक शब्दों में विधायक ने कहा की वह किसी भी ट्रैक्टर चालक के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। नूरपुर का बेटा नूरपुर के हर व्यक्ति की आवाज को सुनेगा l बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र के ट्रैक्टर चालक आजकल घने कोहरे में अपनी निजी भूमि से निर्माण सामग्री उठाकर निजी व सरकारी निर्माण कार्यों में पहुंचा कर रोजी रोटी कमा रहे हैl ऐसे में पुलिस द्वारा ट्रैक्टरों को जब्त करना समझ से परे है। निक्का ने कहा कि जो ट्रैक्टर बिना कागजात या नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे है उनके चालान करो, किसी को कोई दिक्क़त नहीं है लेकिन ट्रैक्टरों को जब्त करना बेइंसाफ़ी है। निक्का ने कहा कि क्षेत्र में निर्माण सामग्री ढो रहे ट्रैक्टर चालक किसी दूसरे राज्य के नहीं है बल्कि नूरपुर के ही बाशिंदे है ऐसे में उनके साथ ऐसा व्यवहार सहन नहीं होगा। निक्का ने कहा कि बाहरी राज्यों से निर्माण सामग्री लेकर कई वाहन ओवरलोड होकर प्रदेश में प्रवेश करते है यदि पकड़ना है तो उनको पकड़े सरकार। निक्का ने कहा कि नूरपुर में ट्रैक्टरों के भारी भरकम चालान तथा कई मामलों में ट्रैक्टर जब्त कर महीनों तक पुलिस थानों में रखा जा रहा है जिसके कारण ट्रैक्टर संचालकों व चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में कैसे बैंकों का कर्जा चुकाएंगे?निक्का ने कहा कि एक ट्रैक्टर पर मालिक, चालक तथा उनके परिवार की आजीविका निर्भर करती है। बैठक के बाद निक्का ने ट्रैक्टर संचालकों व चालकों के साथ चलकर एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा की ट्रैक्टरों को जब्त करने के स्थान पर मोके पर उचित चालान काटने की व्यवस्था करना, जिन ट्रैक्टरों के पास वैध एम फार्म या बिल नहीं है केवल उन्हीं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। पंजाब सरकार की मेरा खेत मेरी रेत योजना की तर्ज पर प्रदेश में कोई व्यावहारिक नीति बनाई जाए जिससे किसानों व ट्रैक्टर संचालकों को राहत मिले तथा सरकार को भी राजस्व प्राप्त हो। निक्का ने कहा कि यदि ट्रैक्टर संचालकों की मांगों को नहीं माना गया तो ट्रैक्टरों की चाबीयां थाने में जमा करवा चक्का जाम किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं