राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला नूरपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आज भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने, उनके सर्वांगीण विकास तथा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी पुनीत महाजन , विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री एवं कार्यकम अध्यक्ष सुमन ठाकुर रहे। कार्यक्रम में संगठनात्मक जिला नूरपुर से आए मेधावी विद्यार्थियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।अपने संबोधन में पुनीत महाजन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए पथ-प्रदर्शक हैं । उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की वास्तविक पूंजी होती है और यदि युवाओं को सही दिशा, संस्कार एवं उद्देश्य मिले तो भारत विश्व नेतृत्व की भूमिका निभा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सेवा भाव को अपनाने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि अभिनव चौधरी जी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एबीवीपी केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि परिषद शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक सरोकारों और युवाओं के चरित्र निर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे आयोजन युवाओं में बौद्धिक चेतना और राष्ट्रबोध को सुदृढ़ करते हैं।कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर आत्मविश्वास और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल पुरस्कार देना नहीं, बल्कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना से जोड़ना है।समारोह के अंत में विद्यार्थी परिषद ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक, रचनात्मक और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह जानकारी जिला सहयोजक नूरपुर प्रशांत रघुवंशी द्वारा एक प्रेस नोट में आज दी गई l


कोई टिप्पणी नहीं