इनर व्हील क्लब नोटपुर द्वारा लोहड़ी पर मनाया गया सरकारी प्राइमरी स्कूल नूरपुर में - Smachar

Header Ads

Breaking News

इनर व्हील क्लब नोटपुर द्वारा लोहड़ी पर मनाया गया सरकारी प्राइमरी स्कूल नूरपुर में

 इनर व्हील क्लब नोटपुर द्वारा लोहड़ी पर मनाया गया सरकारी प्राइमरी स्कूल नूरपुर में 


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर इनर व्हील क्लब नूरपुर द्वारा आज वार्ड नंबर 2, रामपुरी मोहल्ला स्थित राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला में लोहड़ी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा नीति महाजन के साथ क्लब सदस्य सोनिया महाजन, आरुषि महाजन, कनिका महाजन, सीमा ओहरी, शैला महाजन , शगुन महाजन, सुरुचि महाजन और सुमन गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं।इस अवसर पर क्लब द्वारा नन्हे बच्चों को चिप्स, पेस्ट्री, पैटीज़, मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक और चिवड़े बांटे गए। इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाई और ठंड से बचाव के लिए टोपियां, पेंसिलें और रंग भी वितरित किए गए। स्कूली बच्चों ने पारंपरिक लोहड़ी गीत गाकर सभी का मन मोह लिया, जिससे प्रसन्न होकर अध्यक्षा नीति महाजन ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें नकद राशि भेंट की। कार्यक्रम के अंत में पारंपरिक लोहड़ी जलाई गई, जिसमें बच्चों और क्लब सदस्यों ने एक साथ नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं