गुरुकोठा सब डाकघर यथावत रखने की मांग, विधायक इंदर सिंह गांधी के नेतृत्व में शिमला में सौंपा गया ज्ञापन
गुरुकोठा सब डाकघर यथावत रखने की मांग, विधायक इंदर सिंह गांधी के नेतृत्व में शिमला में सौंपा गया ज्ञापन
गुरुकोठा सब डाकघर यथावत रखने की मांग, विधायक इंदर सिंह गांधी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिमला में सौंपा ज्ञापन
नेरचौक : अजय सूर्या /
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक इंदर सिंह गांधी के नेतृत्व में क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिमला स्थित मुख्य डाकघर कसुम्पटी में हिमाचल प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव में ग्राम पंचायत कोठी के अंतर्गत स्थित सब डाकघर गुरुकोठा के संभावित स्थानांतरण का विरोध करते हुए इसे यथावत बनाए रखने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को अवगत करवाया कि गुरुकोठा क्षेत्र पूर्णतः पहाड़ी एवं दुर्गम है, जहां स्थानीय लोगों के लिए डाक सेवाएं अत्यंत आवश्यक हैं। डाकघर का स्थान परिवर्तन होने की स्थिति में ग्रामीणों, विशेषकर वृद्धजनों, महिलाओं एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह एवं डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज पी. कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सब डाकघर को वर्तमान स्थान गुरुकोठा पर बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों के इस सकारात्मक रुख से क्षेत्रवासियों में संतोष एवं राहत का माहौल है।
प्रतिनिधिमंडल में ग्राम पंचायत कोठी की प्रधान अंजना कुमारी, प्रेम सिंह ठाकुर, सोनू ठाकुर, छवि राम, सुंदर सिंह, दिलीप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग बस द्वारा शिमला पहुंचे, जो स्थानीय मुद्दों के प्रति जनता की एकजुटता को दर्शाता है।
माननीय विधायक इंदर सिंह गांधी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं का स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रहना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता की सामूहिक आवाज को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना उनका दायित्व है और मिले आश्वासन से उन्हें उम्मीद है कि समस्या का शीघ्र समाधान होगा।
विधायक इंदर सिंह गांधी ने दोहराया कि वे बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर जनता के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं