मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली सिविल अस्पताल मनाली में अति आधुनिक मशीनों का किया शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली सिविल अस्पताल मनाली में अति आधुनिक मशीनों का किया शुभारंभ

 मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मनाली सिविल अस्पताल मनाली में अति आधुनिक मशीनों का किया शुभारंभ


 मनाली : ओम बौद्ध /

 पर्यटन नगरी मनाली में सिविल अस्पताल में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने अत्याधुनिक मशीनों का विधिवत शुभारंभ किया । भुवनेश्वर गौड़ ने अल्ट्रा साउंड मशीन 22 लाख , सिया आर एम मशीन हड्डियों के उपचार के लिए 27 लाख की राशि तथा एलाइन दुहांगन की ओर से तथा महिलाओं के उपचार के लिए लेप्रोस्कॉपी मशीन 5 लाख 50 हजार की राशि से एनएचएम की और से दी गई है। जिसे वुधवार को जनता के लिए समर्पित की l 

गौड़ ने कहा कि मनाली सिविळ अस्पताल हिमाचल में पहला अस्पताल है जहां पर यह अतिआधुनिक मशीनें स्थापित की गई है । गौड़ ने बताया कि मनाली सिविल अस्पताल में सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भी भरे गए है तथा सर्जन भी है सिविल अस्पताल में उपचार के लिए और ऑपरेशन के लिए लाहौल स्पीति, खिलाड, पांगी, भरमौर कुल्लू और मंडी से भी उपचार के लिए आ रहे है। कहा कि आज मनाली में आने वाले वाले लाखों सैलानी भी अच्छे उपचार के लिए मनाली सिविल अस्पताल में उपचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनका प्रयास है कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

गौड़ ने कहा कि जल्द ही मनाली सिविल अस्पताल में सिटी स्कैन और एम आर आई की मशीन भी स्थापित की जाएगी । उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि मनाली विधानसभा की ओर विशेष ध्यान है तथा मनाली के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं जो भी मांग वह विधायक की ओर से करते है उसे मुख्यमंत्री बिना किसी रोक टोक के करते है। इस अवसर पर उनके साथ महिला आयोग की अध्यक्षा विद्या नेगी, नगर परिषद के पार्षद नवीन तनबर , चीफ मेडिकल अधिकारी रंजीत बौद्ध, बी एम ओ मनाली डॉ करण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं