आस्था की जमीन पर गैरकानूनी कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

आस्था की जमीन पर गैरकानूनी कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है।

 आस्था की जमीन पर गैरकानूनी कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है।

 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जाई गई संपत्ति को छुड़ाने की कवायद प्रशासन ने आरंभ कर दी है। पूर्व में जारी किए गए नोटिस के अनुरूप आज मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार राहुल धीमान की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने मंदिर परिसर दबिश दी। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने मंदिर परिसर में बंद पड़े तीन कमरों के ताले खुलवा कर अपने ताले जड़ दिए हैं। इस पूरी प्रक्रिया की वीडिय ग्राफी भी की गई। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का


जायजा भी लिया। इस मौके पर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे कार्यशील पाए गए। धाम वाले परिसर में रसोईघर के समीप सीढ़ियों से ठीक ऊपर खतरा बनकर मंडरा रहे भवन की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात तहसीलदार ने कही। इस दौरान  लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट की दुकानों का किराया न देने वालों को भी फटकार लगाई गई। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि यदि 31 जनवरी से पहले दुकानदारों ने लंबित किराया जमा नहीं करवाया तो प्रशासन दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर देगा। तहसीलदार ने बताया कि लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट के तहत कुल 54 दुकानें आती हैं। कई दुकानदार किराए का भुगतान नहीं कर रहे हैं जिन्हें नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब अंतिम चेतावनी के बाद नीलामी प्रक्रिया की कवायद आरंभ की जाएगी। बहरहाल, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद दुकानदरों में हड़कंप मच गया है। मंदिर अधिकारी, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट चम्बा एवं तहसीलदार राहुल धीमान ने बताया कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं