कोटला क्षेत्र में सड़कों, पेयजल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण पर करोड़ों के विकास कार्य प्रगति पर: प्रो. चन्द्र कुमार
कोटला क्षेत्र में सड़कों, पेयजल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण पर करोड़ों के विकास कार्य प्रगति पर: प्रो. चन्द्र कुमार
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली विधानसभा में कोटला क्षेत्र के बडेड़ गाँव में आयोजित ‘सरकार गाँव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं का समयबद्ध और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र एवं संतुलित विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार की मंशा है कि जनसमस्याओं का समाधान लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाए बिना उनके गांव और घर-द्वार पर ही सुनिश्चित किया जाए। प्रो. चन्द्र कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा कोटला क्षेत्र में चल रहे एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र में सड़क, पेयजल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, भूस्खलन शमन तथा सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोटला बाईपास सड़क के उन्नयन कार्य पर 3.84 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। इसके अतिरिक्त कोटला–बलाह–बडेड सड़क की मरम्मत के लिए 29.42 लाख रुपये, भाली–बोहरका सड़क की रिपेयर के लिए 26.75 लाख रुपये तथा कोटला–सोलधा सड़क की मरम्मत के लिए 38.80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन कार्यों से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।पेयजल योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम तैयार की जा रही है। इस योजना के तहत अब तक 4 हैंडपंप तैयार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य 10 हैंडपंप मोटर स्थापित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 40 लाख रुपये की लागत से पाइपलाइन डाली जा चुकी है, जिससे भविष्य में क्षेत्र को नियमित एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।सिंचाई सुविधाओं के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोलधा उठाऊ सिंचाई योजना पर 4.63 करोड़ रुपये तथा जांगल सिंचाई योजना पर 3.97 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। इन योजनाओं का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।प्रो. चन्द्र कुमार ने बताया कि देहर खड्ड में बाढ़ नियंत्रण कार्यों पर 5.74 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिनका कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इससे क्षेत्र को बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा मिलेगी। वहीं कोटला नगर में भूस्खलन शमन कार्यों पर 4.90 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है, जिसका लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाए तथा आम जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ रही है और हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।


कोई टिप्पणी नहीं