पुराने डोभी बाजार में तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ा हादसों का खतरा, गति अवरोधक लगाने की उठी मांग
पुराने डोभी बाजार में तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ा हादसों का खतरा, गति अवरोधक लगाने की उठी मांग
मनाली : ओम बौद्ध /
पुराने डोभी पुल बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ते छोटे वाहनों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) लगाना अब बेहद जरूरी हो गया है। डोभी पुल बाजार कुल्लू घाटी की सबसे पुरानी और व्यस्त मार्किटों में से एक है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण लंबे समय तक भारी यातायात का दबाव झेलती रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर नया पुल बनने के बाद बाजार क्षेत्र से बसों और भारी वाहनों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है। इसके बावजूद छोटे वाहन, निजी कारें और दोपहिया वाहन बाजार क्षेत्र में अत्यधिक तेज गति से गुजर रहे हैं। संकरी सड़क और बाजार में लगातार आवाजाही के चलते यह स्थिति बेहद खतरनाक बनती जा रही है।
डोभी पुल बाजार से रोजाना स्कूली बच्चों का पैदल आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा बुजुर्ग, महिलाएं और स्थानीय व्यापारी भी दिनभर सड़क किनारे आवाजाही करते रहते हैं। बाजार में दुकानों के सामने ही सड़क होने के कारण अचानक कोई वाहन तेज रफ्तार में आ जाए तो हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि कई बार वाहन चालक बाजार क्षेत्र को खुला मार्ग समझकर तेज गति में निकल जाते हैं, जिससे राहगीरों को जान बचाकर किनारे हटना पड़ता है। दूसरी ओर यहां बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं l और जाम की स्थिति बन जाती है l
स्थानीय व्यापार मंडल और ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस स्थान पर छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन गनीमत रही कि अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लोगों का मानना है कि यदि समय रहते एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो किसी दिन गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
इसी को लेकर डोभी पुल बाजार के लोगों ने संबंधित विभाग से बाजार क्षेत्र में कम से कम तीन स्थानों पर गति अवरोधक लगाने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर लगने से वाहनों की गति नियंत्रित होगी और पैदल चलने वालों को सुरक्षित सड़क पार करने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही चेतावनी संकेतक बोर्ड और सड़क पर गति सीमा अंकित करने की भी मांग की जा रही है।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करने की अपील की है। उनका कहना है कि डोभी पुल बाजार केवल व्यापार का केंद्र ही नहीं, बल्कि सैकड़ों लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही का प्रमुख मार्ग है। ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है। लोगों को उम्मीद है कि संबंधित विभाग जनहित को देखते हुए शीघ्र गति अवरोधक स्थापित कर संभावित हादसों पर अंकुश लगाएगा।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं