मायूस परिवार वार्ड 7 ने आज जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर कुलभूषण वर्मा को दिया शिकायती पत्र चोरी के मामले में - Smachar

Header Ads

Breaking News

मायूस परिवार वार्ड 7 ने आज जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर कुलभूषण वर्मा को दिया शिकायती पत्र चोरी के मामले में

 मायूस परिवार वार्ड 7 ने आज जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर कुलभूषण वर्मा को दिया शिकायती पत्र चोरी के मामले में

 


नूरपुर : विनय महाजन /

प्रदेश के ऐतिहासिक नूरपुर के वार्ड नंबर 7 में पिछले कुछ दिनों पहले हुई चोरी की घटना में अब तक पुलिस की कार्यवाही से मायूस परिवार ने आज जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर कुलभूषण वर्मा को एक ज्ञापन सौंप कर इस मामले मे उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है। पीड़ित परिवार के सदस्य विकास संजोत्रा व उनके भाई विशाल ने यह जानकारी एस पी नूरपुर से मिलने के वाद एक प्रेस विज्ञाप्ति मे देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिन पहले उनके घर वार्ड नंबर 7 में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया थाl इसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस थाना नूरपुर में दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक चोरों का कोई पता नहीं लगा सकी l उन्होंने एसपी नूरपुर को इस मामले मे असंतोष प्रकट करते हुए बताया कि उक्त चोरी के मामले में शक के आधार पर पकड़े युवक ने जिस व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया उक्त युवक चौगान के नजदीक झुग्गी झोंपड़ी में रहता है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा बिना किसी योजना के केवल एक पुलिस कर्मचारी को भेजा गया जिसे उक्त युवक चकमा देकर भागने में सफल हो गयाl मायूस परिवार के सदस्यों का इस मामले में कहना है कि जिस युवक का नाम इस चोरी की घटना को अंजाम देने में सामने आया है वह कुछ साल पहले नूरपुर में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका हैl कुछ समय पहले नूरपुर बाजार के चौंक चौधरियां दा खूह में स्थित माता के मंदिर में शेर की मूर्तियों को चोरी करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर इसे पुलिस के हवाले किया गया था और व्यापार मंडल द्वारा दबाव बना कर इस पर एफ आई आर दर्ज करवाई गई थी और इसे सलाखों के पीछे भेजा गया था । लोगो का कहना है कि सजा काट कर वापिस आने पर यह फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लग गया है l पीड़ित परिवार के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से इस शातिर चोर को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।लोगो का कहना है कि इस युवक को गिरफ्तार करने पर अन्य चोरी के मामलों को सुलझाने में भी पुलिस को मदद मिल सकती है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा नूरपुर का कहना है कि आज पीड़ित परिवार के के सदस्यों ने कार्यालय में एक शिकायत पत्र दिया है और मैंने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया है कि की पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगाl उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि जिला पुलिस नूरपुर क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश पाने के लिए जनसमुदाय के माध्यम से पुलिस अपनी कार्यवाही करेगीl

कोई टिप्पणी नहीं