हरसर में पानी का हाहाकार: ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जेई बोले- जल्द सुधरेगी सप्लाई
हरसर में पानी का हाहाकार: ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जेई बोले- जल्द सुधरेगी सप्लाई
जवाली : दीपक शर्मा /
उपमंडल जवाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरसर में पिछले सात दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीणों का सब्र अब जवाब दे गया है। सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज बुलंद करते हुए ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को दोटूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की सप्लाई बहाल नहीं की गई, तो वे खाली बर्तन लेकर विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे।
समस्या की जड़: जलस्तर में गिरावट और तकनीकी खराबी
इस मामले पर जल शक्ति विभाग के जेई (JE) राकेश कुमार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से पानी की मोटर पंप में तकनीकी खराबी आने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। उन्होंने कहा:
"मोटर रिपेयर का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जैसे ही काम पूरा होगा, पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हैं ताकि लोगों को और अधिक परेशानी न हो।"
जेई ने यह भी खुलासा किया कि वर्तमान में पानी का मुख्य स्रोत 'थप्पल कुआं' सूख चुका है क्योंकि नजदीक बहने वाली देहर खड्ड का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। प्राकृतिक जल धाराएं (चश्मे) भी सूख चुकी हैं, जिससे मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर आ गया है। विभाग फिलहाल 'ढन' से पानी लाकर कुएं में डाल रहा है ताकि किसी तरह आपूर्ति मैनेज की जा सके।
ग्रामीणों की मांग: हरसर के लिए बने अलग पेयजल योजना
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्तमान व्यवस्था अब बढ़ती आबादी के लिए नाकाफी है। गांवों की संख्या ज्यादा है और पानी का स्रोत सीमित। ग्रामीणों ने विभाग और प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की है कि हरसर पंचायत के लिए एक अलग पेयजल योजना (Separate Scheme) स्वीकृत की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के सूखे और किल्लत से स्थाई निजात मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं