उदय वीर सिंह पठानिया बने विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत सह मंत्री
उदय वीर सिंह पठानिया बने विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत सह मंत्री
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के एक निष्ठावान समाजसेवी, सनातन संस्कृति के प्रति पूर्णतः समर्पित और संगठन के प्रति प्रतिबद्ध कार्यकर्ता के रूप में उदय सिंह पठानिया का योगदान सदैव प्रेरणादायी रहा है।उदय वीर सिंह पठानिया लंबे समय से हिंदुत्व एवं समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैंlयुवाओं से लेकर वरिष्ठजनों, गणमान्य नागरिकों, मातृशक्ति में एक सशक्त और सम्मानजनक पहचान हैlसमाज के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी उदय वीर सिंह पठानिया की मजबूत पैठ है, जो उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है.l प्रांत सह मंत्री बनने से निश्चित रूप से विश्व हिंदू परिषद के संगठनात्मक कार्यों को नई ऊर्जा, नई दिशा और नई गति प्राप्त होगीl गौरतलब है कि उदय वीर सिंह पठानिया मौजूदा समय जिला परिषद के मेंबर भी हैं जिनकी राजनीति में अपनी पहुंच है लेकिन राजनीति से दूर रहकर समाज सेवा करना अधिक पसंद करते हैंl


कोई टिप्पणी नहीं