रिवालसर के प्रीतम शर्मा ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में किया क्षेत्र का नाम रोशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

रिवालसर के प्रीतम शर्मा ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में किया क्षेत्र का नाम रोशन

 रिवालसर के प्रीतम शर्मा ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में किया क्षेत्र का नाम रोशन


रिवालसर : अजय सूर्या /

युवा सेवा एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में यूनिटी पब्लिक स्कूल, रिवालसर के होनहार छात्र प्रीतम शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से प्रीतम ने न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे रिवालसर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल दामोदर दास शर्मा ने बताया कि प्रीतम शर्मा की यह सफलता उसकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और लगन से विद्यार्थी कम आयु में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। प्रिंसिपल ने प्रीतम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

गौरतलब है कि प्रीतम शर्मा इससे पूर्व भी कम उम्र में पुस्तक लेखन कर मंडी जिले के सबसे कम उम्र के लेखक बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। हाल ही में प्रीतम ने अपनी पुस्तक “प्योर लव डिज़ीज़ एक्जिस्ट” की एक प्रति विद्यालय के प्रिंसिपल दामोदर दास शर्मा को भेंट की।

विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकों और क्षेत्रवासियों ने प्रीतम शर्मा की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे हार्दिक बधाई दी।



कोई टिप्पणी नहीं