शहीद स्मारक चंगर में 78वां सेना स्थापना दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद स्मारक चंगर में 78वां सेना स्थापना दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया

 शहीद स्मारक चंगर में 78वां सेना स्थापना दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया

पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


बिलासपुर 

पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा शहीद स्मारक चंगर सेक्टर, बिलासपुर में 78वां सेना स्थापना दिवस श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एम्स बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह (AVSM, VSM) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर जगदीश चंद वर्मा (VSM), कर्नल विश्वास प्रदीप प्ररांजपे (उप निदेशक, एम्स बिलासपुर), कर्नल रूपेंद्र चंदेल (ईसीएचएस ओआईसी), ग्रुप कैप्टन आर.एस. राजपूत तथा कर्नल राजेंद्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन संजय कुमार, हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा, जिला सैनिक कल्याण विभाग से कैप्टन रमेश कुमार व सुपरिटेंडेंट विनोद कुमार ने भी शिरकत की।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों एवं पूर्व सैनिकों ने बिलासपुर जिले के वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। सूबेदार वीर सिंह ने डोगरा बैंड के साथ शोक धुन बजाकर वातावरण को भावुक बना दिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में वैटरन कैप्टन संजय कुमार ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता के बाद अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। विभाजन के समय देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भारतीय सेना की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने, और तभी से हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में कैप्टन सीता राम (वाइस चेयरमैन), सूबेदार मदन ठाकुर (उपाध्यक्ष), सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार शर्मा, सूबेदार बलि राम, नायब सूबेदार लच्छू राम, हवलदार कृष्ण चंद सहित सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

कोई टिप्पणी नहीं