भेड़ पालकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष उठाया जाएगा(जगदीश चौहान) - Smachar

Header Ads

Breaking News

भेड़ पालकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष उठाया जाएगा(जगदीश चौहान)

 भेड़ पालकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के समक्ष उठाया जाएगा(जगदीश चौहान)


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर हिमाचल प्रदेश गद्दी यूनियन मंडल नूरपुर की एक बैठक प्रधान अर्जुन शर्मा की अध्यक्षता में पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस नूरपुर में हुई।इस बैठक में गद्दी कल्याण बोर्ड के सदस्य जगदीश चौहान,अर्जुन शर्मा,योग राज सरन सिंह,मनोज कुमार व महासचिव तिलोक समयाल शक्ति प्रसाद यशपाल राणा कुलदीप सिंह सुधीर शर्मा ने गद्दी समुदाय के एक स्वयंभू नेता को अगाह किया है कि वह गद्दी समुदाय को अंधेरे में रख कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना बंद करें क्योंकि गद्दी समुदाय किसी की व्यक्तिगत जागीर नहीं है जो समुदाय के नाम पर भ्रमित कर के अपने आप को 2027 में नूरपुर का प्रत्याशी घोषित करवा रहे हैं तथा उन चेहरों को भी सामने करे कि वह कौन और कहां से हैं जो समुदाय के नाम पर भद्दा मजाक कर रहे हैं l उक्त नेताओं ने कहा कि इस लोकतंत्र में हर किसी को कोई भी चुनाव लड़ने का अधिकार है मगर समुदाय को बिना बताए उनके कंधे पर बंदूक चलाना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति को चुनाव लड़ने का बड़ा ही शौक है तो वह निकट भविष्य में प्रधान या वार्ड पंच का चुनाव लड़ कर जीत कर दिखाएं उन्हें अपनी काबिलियत का पता चल जाएगा और बंद कमरे में चुनाव और प्रत्याशी बनने का ढोंग बन्द करें l इस अवसर पर सदस्यों ने मांग रखी कि प्रशासन से इसकी जांच करवाई जाए कि यह कहां से किस के अध्यक्ष हैं जगदीश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज भेड़ पालकों की भेड़ बकरियों की चोरी धन चरान और दवाइयों इत्यादि और गद्दी कल्याण की जो भी समस्याएं हमारे ध्यान में आई हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं