कुल्लू में पटवारी-कानूनगो पर बर्बर हमला!
कुल्लू में पटवारी-कानूनगो पर बर्बर हमला!
कुल्लू : ओम बौद्ध /
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के काईस क्षेत्र की राउगी पंचायत में अवैध अतिक्रमण की डिमार्केशन के लिए गए पटवारी भूप सिंह और कानूनगो पर बीडीसी अध्यक्ष व उनके रिश्तेदारों ने डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना शुक्रवार (16 जनवरी 2026) को हुई, जब विभागीय टीम—जिसमें पुलिसकर्मी, पीडब्ल्यूडी कर्मचारी और पंचायत प्रधान शामिल थे
घायल पटवारी भूप सिंह ने बताया कि अगस्त 2025 में बीडीसी अध्यक्ष पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। हमले के दौरान कानूनगो का चश्मा गिर गया, जिसे उठाने जाते ही डंडों से पीटा गया; पुलिस ने बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने दस्तावेज भी छीन लिए। दोनों घायल हैं और मामला दर्ज कर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि डिमार्केशन के प्रयास में हिंसा भड़क गई। स्थानीय स्तर पर अतिक्रमण विवाद आम हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों पर सीधा हमला चिंताजनक है।


कोई टिप्पणी नहीं