मतदाताओं को जागरूक कार्य करने का आज एक प्रोग्राम राज्य के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाछ में आयोजित किया गया
मतदाताओं को जागरूक कार्य करने का आज एक प्रोग्राम राज्य के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाछ में आयोजित किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाछ तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में स्वीप सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रीराल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम का आज एक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जगदीश चंद ने की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं स्थानीय लोगों को मतदान के महत्व तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बृजेश पठानिया ने मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने इस अवसर पर फॉर्म 6, 7 एवं 8 के माध्यम से नए मतदाता का पंजीकरण,मतदाता का स्थानांतरण,
मतदाता नाम हटाना (डिलीशन) तथामतदाता विवरण में संशोधन/अपडेट (अपग्रेडेशन)की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया।इस कार्यक्रम के दौरान अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क पौधों का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर भारत भूषण, अश्वनी कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति,शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।


कोई टिप्पणी नहीं