धरोहर गांव नग्गर में पर्यटकों द्वारा आपस में मारपीट : सिर पर गंभीर चोट, पुलिस में मामला दर्ज
धरोहर गांव नग्गर में पर्यटकों द्वारा आपस में मारपीट : सिर पर गंभीर चोट, पुलिस में मामला दर्ज
मनाली : ओम बौद्ध /
कुल्लू घाटी के नग्गर क्षेत्र के होम-स्टे में शराब के नशे में पर्यटकों द्वारा किए गए हंगामे का मामला सामने आया है। इस घटना में एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर पर बार करने से आठ टांके लगाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी महिला पर्यटक ज्योति वैष्णव तथा उनके साथ आए रौनक फोगावत और सौरभ ने देर रात तक शराब का सेवन किया। इसके बाद तीनों ने आसपास की अन्य लोगों की निजी भूमि से लकड़ी लाकर बोनफायर किया। जब होम-स्टे कर्मचारियों द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोका गया, तो उन्होंने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।
स्थिति को शांत करने के लिए उसी होम स्टे में ठहरे गुजरात निवासी पर्यटक कौशिक ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन तीनों पर्यटकों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वे लहूलुहान हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर में आठ टांके लगाए गए।
घटना के दौरान पर्यटकों द्वारा होम-स्टे कर्मचारियों, पुलिस और चिकित्सकीय स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार किए जाने की बात सामने आई है। महिला पर्यटक द्वारा महिला आयोग में शिकायत करने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया है तथा रिपोर्ट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
होम-स्टे मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तीनों अपनी गाड़ी वाहन नंबर RJ 26CB 3154 में आए थे ,इस घटना से संबंधित सभी तथ्य सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करवाई गई है और उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज भी करवा दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने पुष्टि करते हुए बताया कि थाना पतली कूहल में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं