राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय की ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय की ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय की ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय की ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा विद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा वर्ष भर किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

बैठक की अध्यक्षता ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की प्रधान सरिता हंडा ने की। इस अवसर पर सचिव पुष्पा ठाकुर, सचिव नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष इंदु सहित संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान प्रोफेसर डॉ. अनुपमा सिंह, पूर्व प्रो-वाइस चांसलर (ह्यूमैनिटीज) एसपीओ मंडी, ने औपचारिक रूप से एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। संगठन की ओर से उनका स्वागत किया गया और एसोसिएशन के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली तथा विद्यालय से जुड़े सामाजिक व शैक्षणिक कार्यों की जानकारी दी गई। डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि वे स्वयं इसी विद्यालय से छठी कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं और उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन द्वारा विद्यालय और छात्राओं के हित में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रगति में ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की सहभागिता गर्व का विषय है।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर छात्राओं के लिए शैक्षणिक एवं करियर मार्गदर्शन, महिला जागरूकता कार्यक्रम तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसी क्रम में 24 तारीख को विद्यालय परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। संगोष्ठी का विषय स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी एवं उनके विचार होंगे, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरणा देने का उद्देश्य रखा गया है।

ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि स्वामी विवेकानंद जी की विचारधारा और आदर्शों को आधार बनाकर संगठन भविष्य में भी महिलाओं, छात्राओं और विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं