एम्स बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
एम्स बिलासपुर के कार्यकारी निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
एम्स हाॅसपिटल निर्देशक लैफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह AVSM, VSM ने बिलासपुर शहीद स्मारक पर शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजली देकर इसीएचएस का किया दौरा और निरिक्षण- इसीएचएस ओआईसी कर्नल रुपेन्द्र चंदेल
1- इसीएचएस ओआईसी कर्नल रुपेन्द्र चंदेल ने इसीएचएस के दौरे के दौरान एम्स हाॅसपिटल निर्देशक लैफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह AVSM,VSM को निरिक्षण के एम्स हाॅसपिटल को अच्छी सैनिक सुविधा उपलब्ध करवाने के एम्स हाॅसपिटल को ईपैनलैड में लाने पर जोर दिया और कहा कि सारी प्रक्रिया हो गई है सिर्फ डीजटल साईन बाकी है तो एम्स निर्देशक लैफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह AVSM,VSM ने अश्वासन दिया कि जल्द ही यह कारवाई करवाई जायेगी
2- एम्स हाॅसपिटल के लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह AVSM,VSM बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
3- ब्रिगेडियर जगदीश चंद वर्मा वीएसएम इसीएचएस ओआईसी कर्नल रुपेन्द्र चंदेल ग्रुप कैप्टन आर एस राजपूत, इसीएचएस ओआईसी कर्नल रजिंद्र कुमार घुमारवीं ने रिथ लेईंग पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर दी हार्दिक श्रद्धांजली
4- हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा व पुर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन संजय कुमार और जिला सैनिक कल्याण विभाग के कैप्टन रमेश कुमार और सुप्रीडैंट विनोद कुमार ने भी रिथ लेईंग पुष्प अर्पित कर दी हार्दिक श्रद्धांजली व विशेष रूप से उपस्थित रहे
5- इसीएचएस बिलासपुर में एम्स निर्देशक लैफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह के इसीएचएस ओआईसी कर्नल रुपेन्द्र चंदेल अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा और कल्याण समिति के चेयरमैन वैटरन कैप्टन संजय कुमार और स्टाफ के साथ चाय के साथ विस्तार पूर्वक बातचीत की
बिलासपुर - पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश ने 78वां सेना दिवस चंगर, बिलासपुर स्थित वीर बलिदानी स्मारक में मनाया। लैफिटीनेंट जनरल दलजीत सिंह, AVSM, VSM कार्यकारी निदेशक AIIMS बिलासपुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । ब्रिगेडियर जगदीश सिंह वर्मा, VSM और कर्नल विश्वास प्रदीप प्ररांजपे, उप निदेशक, AIIMS बिलासपुर ने विशिष्ट अतिथि शिरकत की कर्नल राजेन्द्र ठाकुर,कर्नल रूपेंद्र चंदेल, ग्रुप कैप्टन आर0 एस0 राजपूत और हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की तरफ से कैप्टन रमेश शर्मा व सुप्रीडैंट विनोद कुमार विशेष रूप उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि, उपस्थित अतिथियों व कैप्टन संजय कुमार चेयरमैन पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश ने जिला बिलासपुर के रणबांकुरे जिन्होंने देश की मात्रीभुमीं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, उनको पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। सूबेदार वीर सिंह ने डोगरा बैंड के साथ शोक धुन बजा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैप्टन संजय कुमार चेयरमैन पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने कहा कि भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। आजादी के बाद दंगे फसाद और शर्णार्थियों के आवागमन के कारण उथल-पुथल का माहौल था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा। विभाजन के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष सेना कमाण्ड का गठन किया गया। लेकिन उस समय भारतीय सेना के प्रमुख ब्रिटिश मूल के ही होते थे। 15 जनवरी 1949 को लैफ्टिनेंट जनरल के0 एम0 करियप्पा स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने थे उसके बाद हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर कैप्टन सीता राम, वाइस चेयरमैन, सूबेदार मदन ठाकुर उपाध्यक्ष, कैप्टन बालक राम, निक्का राम प्रकाश सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार शर्मा, अम्बा प्रसाद, सुन्दर राम सूबेदार बलि राम, मान सिंह, सुरेश कुमार, पवन ठाकुर,नायब सूबेदार लच्छू राम, शिव सिंह, रतन चंद शक्ति चंद, नंद लाल कपिल, प्रेम लाल शर्मा, अमर सिंह
हवलदार कृष्ण चंद, कृष्ण लाल, जोगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं