राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मकरोली मे वोट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मकरोली मे वोट
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के एस.डी.एम. सुरिंदर ठाकुर इंदौरा के आदेशानुसार आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मकरोली में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा आज एक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना थाl कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर भाषण प्रस्तुत किए गए तथा मतदान के महत्व पर पोस्टर बनाए गए, जिनके माध्यम से मतदान के महत्व को प्रभावी रूप से दर्शाया गया।इस अवसर पर चुनाव कानूनगो रॉबिन धीमान ने उपस्थित अध्यापक एवं विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया, मतदाता के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सुनीत कुमार जी तथा विद्यालय के अन्य अध्यापक गण , छात्र आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं