मैरा में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, शाहपुर टीम रही विजेता
मैरा में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, शाहपुर टीम रही विजेता
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैरा के बुसकाडा़ पुल के पास मैदान मै एक दिवसीय वालीवाल प्रतियोगता का आयोजन करवाया गया जो देर रात तक चली !आयोजक अरमान बडवाल नै बताया कि यह वालीवाल प्रतियोगता मैनै अपने दादा स्वर्गीय सूबेदार ज्ञान सिंह बडवाल की यादगार मैं प्रतियोगता करवाई गयी ! उसने बताया कि लगभग 20 टीमों नै भाग लिया ! प्रतियोगता के शुभारम्भ के मौके पर वायु सेना से सेवानिवृत अधिकारी दिलवर सिंह हीरा नै शिरकत की ! वहीं समापन के मौके पर समाजसेवक पुनीत कुमार महाजन नै अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ! सेमीफाइनल प्रतियोगता का पहला मुकाबला शाहपुर और सोलधा टीम के बीच हुया जिसमें शाहपुर टीम रही ! वहीं दुसरा मुकाबला फौजी क्लब रैहन और लाहडूं टीम के बीच हुया जिसमें लाहडूं टीम बिजय रही ! फाईनल मुकाबला शाहपुर टीम और लाहडूं टीम के वीच हुया ! जिसमे शाहपुर टीम विजेता और लाहडूं टीम उप विजेता रही ! विजेता टीम को 7100 रूपये नकद और उप विजेता टीम को 5100 रूपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया किया और वाकी खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस मौके पर मुख्यातिथि दिलवर सिंह हीरा नै कहा कि आजकल के युवा छोटे छोटे खेल के मैदानों मैं खेलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं ! यह होनहार खिलाड़ी भी हमारे बीच मैं से ही निकलें है ! उनहोने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिये !


कोई टिप्पणी नहीं