नूरपुर नगर परिषद में पार्षदों की बैठक में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पारित और कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज का आभार प्रकट किया गया
नूरपुर नगर परिषद में पार्षदों की बैठक में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पारित और कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज का आभार प्रकट किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर नगर परिषद पार्षदो की एक बैठक आज दोपहर बाद नगर परिषद में संपन्न हुईl आज की बैठक से ऐसा लगता था कि शायद परिषद की यह अंतिम बैठक हो l आनंन फानंन में कई ऐसे प्रस्ताव पारित करकेनगर पार्षदों को खुश करने का मौका मिल गयाl इस बैठक की शिरकत नगर परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ शिबू ने की l आजकी इस बैठक में सभी नगर पार्षद मौजूद थे l नगर परिषद की इस बैठक में नगर पार्षदों ने अपनी अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी l मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारी आर एस वर्मा की मौजूदगी में नगर परिषद के सभी मौजूद नगर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को जनहित में पूरा करवाने के लिए मुद्दे उठाए जिस पर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा विकास कार्यों को देखते हुए मंजूरी की मोहर लगा दी l वर्मा ने इस मौके पर बताया कि मौजूदा सरकार द्वारा समय-समय पर नगर परिषद के विकास कार्यों के लिए वित्तीय मदद मिली है जिसके कारण शहर का सुंदर ग्रहण हुआ है और होगा l शहर की स्वच्छता अभियान में जहां कमी रह गई है उसको भी सुधर जाएगा इस मामले में कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारी आर एस वर्मा जिनके पास नूरपुर नगर परिषद का अतिरिक्त चार्ज है उन्होंने इस बैठक का हवाला देते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए नगर पार्षदों द्वारा जो प्रस्ताव पारित किए गए हैं उनको धरातल पर उतरने के लिए मंजूरी दे दी गई हैl उन्होंने नगर परिषद में 5 साल में हुए विकास कार्य की भी प्रशंसा करते हुए कहा है कि शहर को विकसित करने के लिए अच्छा कदम उठाया गया है लेकिन जो कमियां रह गई है उसको पूरा किया जाएगाl इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा उर्फ शिबू ने बताया कि बैठक में सभी नगर पार्षद मौजूद थे l सभी वार्डों की समस्याओं को सुना गया और नगर परिषद की बैठक में कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज व भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक द्वारा जो संसदीय व विधायक निधि फंड दिया गया उसके माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र में विकास हुआ है सड़कों का आधुनिक आधुनिक करण गलियों की मरम्मत इत्यादि विकास की गाथा को दर्शाते है l उन्होंने बताया कि सभी नगर पार्षदों ने कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज व भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक का हार्दिक आभार प्रकट किया है l उन्होंने वताया कि आज की बैठक में प्रमुख तौर पर सांसद निधि फंड के लिए 50 लाख रुपए का का प्रस्ताव नागरिकों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए शमशान घाट और सड़क हेतु विधिवत रूप से पारित किया गया हैl इस प्रस्ताव की जानकारी काँगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज को दे दी गईं जिन्होंने इस विषय मे हॉउस को पूरा आश्वसन दिया है लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगाl उन्होंने बताया कि टाइड गारंट के माध्यम से नगर परिषद के क्षेत्र में सभी गलियों का विकास किया जाएगाl टाइड गारंट योजना भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के तहत प्रदेश में नगर परिषदों का विकास किया जाता है जिसमें सड़क नदी नाले शामिल है lशहर में शौचालय और नालों की जहाँ जहाँ झज्जर हालात हैं उनकी उनकी रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया जाएगा l इस समय शहर में 6 शौचालयो की हालत काफी खराब है इसमें नाले भी शामिल है l नगर परिषद के सामाजिक भवन की उपरी मंजिल का सौंदर्य करण करने हेतु भी प्रस्ताव पारित किया गया हैl उन्होंने यह भी बताया कि नगर परिषद के अंदर एक रीडिंग रूम भी बनाया जाएगा जहां पर पहले अफसर का क्लब हुआ करता थाl इस अफसर क्लब का शुभारंभ उस समय के कांगड़ा चंबा सांसद स्व सत महाजन के संसदीय निधि फंड से वनाया गया था l उस समय स्व सत महाजनलोकसभा में कांगड़ा चंबा सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे थे उन्होंने परिषद की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए नगर परिषद मे शमशान घाट के सौंदर्य करण के लिए संसदीय निधि फंड दिया था इतना ही नहीं नगर परिषद के लिए एक शव वाहन भी दिया था जिसका शहरवासी आज लाभ उठा रहे हैंl


कोई टिप्पणी नहीं