भून्तर में कार सवार पाँच युवकों से हैरोइन बरामद, मामला दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

भून्तर में कार सवार पाँच युवकों से हैरोइन बरामद, मामला दर्ज

भून्तर में कार सवार पाँच युवकों से हैरोइन बरामद, मामला दर्ज

भून्तर: जिला कुल्लू के भून्तर में पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक कार से हैरोइन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पंजाब और मण्डी के रहने वाले पाँच युवकों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:

19 जनवरी 2026 को पुलिस थाना भून्तर की टीम बंजर के समीप गश्त पर थी। पुरानी डिस्पेंसरी के पास खड़ी एक स्विफ्ट कार (HR-19T-9690) की जब नियमानुसार तलाशी ली गई, तो उसमें सवार युवकों से 12 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:

सन्नी (21 वर्ष), फिरोजपुर, पंजाब।

विशाल (23 वर्ष), पनारसा, मण्डी।

मंयक (24 वर्ष), पनारसा, मण्डी।

रवि बौध (40 वर्ष), शाडाबाई, भून्तर।

अभिषेक (25 वर्ष), फिरोजपुर, पंजाब।

पुलिस कार्रवाई:

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 और 29 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज खंगाल रही है ताकि मुख्य सप्लायर तक पहुँचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं