पालमपुर में प्रशासनिक शिथिलता से जनता परेशान: अरविंद शर्मा
पालमपुर में प्रशासनिक शिथिलता से जनता परेशान: अरविंद शर्मा
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी विधि विभाग के सह-संयोजक अरविंद शर्मा ने कहा है कि पालमपुर में प्रशासनिक शिथिलता और नगर निगम की अव्यवस्थाओं के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह प्रेस क्लब पालमपुर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगभग ₹4 लाख की लागत से जीप योग्य रास्ते पर टाइलें डाली गईं, लेकिन 15 दिन भी पूरे नहीं हुए और सीवरेज का कार्य शुरू कर दिया टाइलें उखाड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रश्न किया कि यदि सीवरेज का कार्य 15 दिन बाद ही शुरू होना था, तो टाइलें डालने की क्या आवश्यकता थी? यह सरकारी धन की खुली बर्बादी है। विधायक कहते हैं कि टाइलें उखाड़ने ओर डालने के कम ठेकेदार के टेंडर में ही सम्मलित होता है परंतु है तो है तो यह सरकारी धन की खुली बरबादी ही न । अरविंद शर्मा ने आरोप लगाया कि की पालमपुर की सीवरेज व्यवस्था के लिए लगभग 120 क्रोड रुपया लगभग चार वर्ष पहले ही केंद्र सरकार से आ गया था परंतु आज टीके उसका उपयोग नहीं हुआ उसके लिए कोन ज़िम्मेवार है जिन कांग्रेस नेताओं एवं स्थानीय विधायक ने नगर निगम का विरोध किया, वही आज केंद्र सरकार से प्राप्त धन का दुरुपयोग कर निजी लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं आज पालमपुर के टिप्स पर है की किस वर्ड मैं कोन ठेकेदार कम करेगा जैसे की उनकी स्थायी अधिसूचना जारी कर दी गई हो । उन्होंने यह भी कहा कि परिवार नकल के लिए लगाई सिलाई अध्यापकों में से केवल एक ही शेष रह गया है, जिससे लोगों को नकल लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। नगर निगम क्षेत्र में सैनिटरी इंस्पेक्टर , जेई ,यहाँ तक की सहायक आयुक्त का पद भी खाली पड़ा है जो अधिकारी र नगर निगम के आयुक्त के पद पर हैं उन्हें उपमंडल अधिकारी का अतिरिक्त करी देखना पद रहा है । में भारी स्टाफ की कमी बनी हुई है।
अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश मैं सरकार अफसर अफसर खेल रही है सरकार के अपने ही मंत्री द्वारा जताया गया असंतोष स्पष्ट संदेश है की व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर आई सरकार ने प्रदेश में पूरी तरह से व्यवस्था पतन कर दिया है ओर सरकार के इस अंतर्विरोधी रवैये के कारण आम जनमानस रोजमर्रा के छोटे छोटे कामों के लिए भी असमंजस की स्थिति मैं है । जिस सुखू सरकार ने प्रदेश के पूर्व मुखयमनरी श्री जी राम ठाकुर जी द्वारा पालमपुर में दिए गए BDO कार्यलय पीआर व्यवस्थाओं के अभाव की आड़ लेकर ताला लटका दिया था आज वीएच विडियो कार्यली भी व्यवस्था पतन का शिकार है का पद रिक्त पड़ा है SDM जैसे महत्वपूर्ण पद पर कोई स्थायी नियुक्ति नहीं केवल एडिशनल चार्ज में हैं इससे जहां आम जनता को एसडीएम ऑफिस के कार्यों के लिए भी नगर निगम के चक्कर काटने पद रहे है वहीं इस कारण विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। विधायक महोदय का विकास माडल इतना शानदार है की पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बना हुआ है पालमपुर जैसे शहर मैं अपना पटवार खाना नहीं है। पटवारी, कानूनगो कार्यालय में बैठने को मजबूर हैं और भवन की स्थिति भी जर्जर है। इसके अलावा चिम्बलहार पटवार खाने में शौचालय की सुविधा तक नहीं है, जबकि वहां महिला पटवारी कार्यरत हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पालमपुर सिविल अस्पताल में पिछली भाजपा सरकार मैं कुछ समय के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ का पद खाली हुआ था स्थानीय विध्यक योद्धा बनकर धरणे पर बैठ गए थे आज पालमपुर सिविल अस्पताल में ऑर्थो, स्किन के कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है और एनेस्थीसिया का एक पद खाली पड़ा है, जिससे मरीजों को निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है परंतु सममाननीय विधायक मौन मुद्रा में हैं मतलब वह कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं ओर यदि इन पदों को भरने का पर्यास कर रहे हैं ओर यदि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही तो अब भी बैठें धरने पर हम भी उनका समर्थन करेंगे । अरविंद शर्मा ने पालमपुर की जनता से निवेदन किया कि आने वाले नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दें भारतीय जनता पार्टी का साथ दें पालमपुर भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पालमपुर की जनता की सेवा में पालमपुर को सुंदर बनाने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेगा और पूर्व में पार्टी के प्रत्याशी रहे त्रिलोक कपूर के साथ- सब कार्यकर्ता मिलकर पालमपुर के विकास की गति को एक नई दिशा देंगे ।
प्रदेश भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सह-संयोजक सुरिंद्र ठाकुर ने विकसित भारत रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशनं ग्रामीण पर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार पर आपत्ति जताई।
इस प्रेस वार्ता में पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह-संयोजक विजय भट, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा उपाध्यक्ष संजय कपूर, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा सचिव संजय कपूर,पूर्व उपमहापौर नगर निगम पालमपुर अनीश नाग तथा मंडल महामंत्री हरीश वालिया भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं