तेंदूए ने मारे मवेशी और साथ बरंडा बैल्ट में दहशत
तेंदूए ने मारे मवेशी और साथ बरंडा बैल्ट में दहशत
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र केबरंडा वैल्ट मे गत दो सप्ताह से एक तेंदुए ने दशहत फैला डाली हैlमिली जानकारी के अनुसार इस तेंदुए ने घात लगाकर कुछ पशुओं को भी अपना निशाना बनाया है जिससे कुछ पशुओं और लावारिस कुत्तों की मौत भी हुई हैl इस खूंखार जानवर की कुछ लोगों ने तस्वीरें और वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाले हैं और लोगों को इस बारे सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है l गौरतलब है कि बरन्डा वर्तमान में सघ्न आवादी पंचायत है और इसके आसपास घने जंगल हैं और तेंदुए की पक्का टियाला, बलखोड़ा, गवली बस्ती, कुट और बरन्डा आदि क्षेत्रों में घातक गतिविधियां देखी गई हैं ! इन क्षेत्रों में अक्सर तेंदुआ घात लगाकर हमला कर रहा है ! रात को शिकार की तालाश में लोगो के घरों में पशुओं और लावारिस कुत्तों पर हमला कर रहा है ! गत दिनों इस तेंदुए ने रमेश जरियाल निवासी बरन्डा और अशोक मनकोटिया निवासी कुट्ट की पालतू बछड़ी को अपना शिकार बना कर दो गोवंश को निशाना बना डाला तो स्थानीय वासी नितिन ने कड़ी मशक्क्त से अपने मवेशियों को इसके हमले से अपने पशुओं को बचाया वर्ना यह तेंदुआ उनके मवेशियों भी नुक्सान पहुंचा देता ! इस खूंखार जानवर की आहट से हर कोई डर के साय में है लोगों ने सुबह और शाम की सैर बंद कर दी है स्थानीय लोगों ने संबधित विभाग और प्रशासन से मांग की है कि इससे पहले कोई बड़ी दुर्घटना को यह खूंखार जानवर अंजाम न दे डाले इससे पहले इसे पकड कर उचित स्थान पर भेजा जाये l स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में इस खूंखार जानवर की गतिविधियां देखी गई हैं स्थानीय लोगों रमेश जरियाल और अशोक मनकोटिया के गोवंश को भी इस तेंदुए ने निशाना बना डाला है l इस बारे संबंधित विभाग व प्रशासन को अवगत करवाया गया है शीघ्र समुचित कदम उठाये जाएं l संजीव जरियाल प्रधान बरंडा पंचायतl
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में तेंदुए की हो रही गतिविधियों की जानकारी दी है इस संबंध में विभाग ने सर्च टीम का गठन कर दिया है ताकि इसे गिरफ्त में लिया जा सके लोगों से आग्रह है कि वह जंगल से दूर रहे हैं l जगजीत चावला रेंज आफिसर वन मंडल भदरोआ l


कोई टिप्पणी नहीं