उपमंडल धर्मपुर के बिंगा गांव के लोग सड़क से परेशान,पिछले तीन वर्षों से रुका है काम, - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपमंडल धर्मपुर के बिंगा गांव के लोग सड़क से परेशान,पिछले तीन वर्षों से रुका है काम,

उपमंडल धर्मपुर के बिंगा गांव के लोग सड़क से परेशान,पिछले तीन वर्षों से रुका है काम,

-समय पर स्वास्थ्य लाभ न मिलने से हो चुकी है 5 मौतें,

-वैली ब्रिज को भी अन्य स्थान पर किया स्थानांतरित 


हरिजन बस्ती निवासियों ने सरकार पर लगाए अनदेखी और लापरवाही के आरोप

मंडी : अजय सूर्या /

धर्मपुर उपमंडल के बिंगा ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति की बस्ती के लिए अभी तक सड़क नहीं बन भाई है। बता दें चांबी-बिंगा सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया था लेकिन पिछले तीन वर्षों से इस सड़क का काम बंद है जिसके लिए लोगों में काफी रोष सरकार और विभाग के प्रति है। इस सड़क के लिए सरकार ने 22,22,807 रुपए की स्वीकृति दी थी लेकिन इसके बावजूद भी इस सड़क के निमार्ण का काम पूरा नहीं हो पाया। यहां पर एक वैली ब्रिज को भी स्वीकृति मिली थी उसको भी किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया ‌। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2022 से इस सड़क निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है जिसके लिए हमने सरकार विभाग और विधायक को भी अवगत करवाया लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम हमें नहीं मिला है‌ । उन्होंने बताया कि 17 परिवारों के 65 सदस्य हैं जो इस सड़क के लाभ से वंचित हैं और अभी तक इस सड़क के पुरा न होने से 5 लोगों को भी समय पर स्वास्थ्य लाभ न मिलने से मृत्यु हुई है। स्थानीय लोगों ने सरकार और विभाग से मांग की है कि इस सड़क के निमार्ण को पुरा किया जाए ताकि एंबुलेंस गाड़ी हमारे घर द्वार पहुंच सके ताक ि अन्य किसी व्यक्ति की मृत्यु स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने से हो सके इसी के साथ जो वैली ब्रिज यहां से स्थानांतरित हुआ है उसको भी यहां बनाया जाए।



कोई टिप्पणी नहीं