स्वामी विवेकानंद के विचारों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वामी विवेकानंद के विचारों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 स्वामी विवेकानंद के विचारों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


रिवालसर : अजय सूर्या /

राजकीय बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी में स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारधारा एवं उनकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. अनुपमा सिंह, पूर्व प्रो-वाइस चांसलर (ह्यूमैनिटीज), एसपीयू मंडी एवं प्रांत प्रमुख, स्वदेशी शोध संस्थान, स्वदेशी जागरण मंच रहीं। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की मजबूत नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन, चरित्र निर्माण तथा राष्ट्र सेवा के मार्ग पर अग्रसर होने का आह्वान किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या जय  कपूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना सिखाते हैं।

भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के जूनियर एवं सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान निर्धारित किए गए। कार्यक्रम में पुष्पा ठाकुर एवं निवेदिता आनंद भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई गई। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मबल, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना रहा। समापन अवसर पर सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों की सराहना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं