रात को होने बाली दुर्घटनाओ को कम करने का उद्देश्य लेकर फतेहपुर के युवाओ की अनूठी पहल, - Smachar

Header Ads

Breaking News

रात को होने बाली दुर्घटनाओ को कम करने का उद्देश्य लेकर फतेहपुर के युवाओ की अनूठी पहल,

 रात को होने बाली दुर्घटनाओ को कम करने का उद्देश्य लेकर फतेहपुर के युवाओ की अनूठी पहल,

बेसहारा पशुओं को पहनाये जा रहे रेडियम बेल्ट


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर की भिन्न -भिन्न सड़को पर रात के समय बेसहारा पशु डेरा लगाए रहते हैं.

जिनकी चपेट में आकर कई बाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके है.

जिस कारण जहां एक तरफ बाहन चालक चोटिल होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेसहारा पशु भी चोटिल होते हैं.

वहीं रात के समय होने बाली उक्त दुर्घटनाओ को कम करने का उद्देश्य लेकर फतेहपुर के युवाओं ने अनूठी पहल की है जिसके चलते रविवार को फतेहपुर के युवाओं ने बेसहारा पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य शुरू किया है.

ताकि रात के समय उक्त बेल्ट की चमक बाहन चालकों को दूर से दिखाई पड़ जाएगी व दुर्घटनाओ में कमी आएगी.

युवाओं ने अपील भी की है कि गोबंश को बेसहारा न छोड़े.

कोई टिप्पणी नहीं