नगर परिषद के वार्ड 2 में एक घर से छापे के दौरान 315 नशे के बरामद किए नारकोटिक्स टीम ने औषधि निरीक्षक के साथ - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगर परिषद के वार्ड 2 में एक घर से छापे के दौरान 315 नशे के बरामद किए नारकोटिक्स टीम ने औषधि निरीक्षक के साथ

 नगर परिषद के वार्ड 2 में एक घर से छापे के दौरान 315 नशे के बरामद किए नारकोटिक्स टीम ने औषधि निरीक्षक के साथ

 


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर नारकोटिक्स टीम द्वारा आज औषधि निरीक्षक प्यार चंद ठाकुर की मौजूगी मे नगर परिषद के वार्ड 2 मे गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापे के दौरान एक घर से 315 कैप्सूल प्रीगाब्लिन 300 mg के वरामद हुए l एचडीएफसी बैंक के सामने के घर मे यह कार्यवाही की गईं l इस मामले में दो आरोपी मनीष नूरपुर व जोगिंदर भरमौर निवासी को मौके पर काबू किया गया l यह मामला अंडर सेक्शन 18c ऑफ़ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट1940 के तहत पंजीकृत किया गया है बाकी मामले की छानबीन जारी हैl यह जानकारी औषधि निरीक्षक प्यारचंद ठाकुर ने आज देते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होती केवल ड्रग्स एक्ट लागू होता है l कैप्सूलों को सैंपल के लिए प्रयोगशाला में कैप्सूल भेजा जायेगा उसके बाद जो परिणाम आएगा अगली कार्रवाई होगी अभी तक यह मामला ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद चंद ठाकुर खुद टीम के साथ देख रहे हैंl

कोई टिप्पणी नहीं