कांगड़ा घाटी के रेल ट्रैक का सुन्नापन समाप्त होगा बहुत जल्दी ट्रेनों की आवाजाही पठानकोट से आरंभ होगी
कांगड़ा घाटी के रेल ट्रैक का सुन्नापन समाप्त होगा बहुत जल्दी ट्रेनों की आवाजाही पठानकोट से आरंभ होगी
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर भारत जोड़ो अभियान एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की राष्ट्रीय कोर समिति के सदस्य पीसी विश्वकर्मा ने आज नूरपुर मे एक भेंट वार्ता मे बताया कि 26 जनवरी तक पठानकोट से वेजनाथ की बीच कांगड़ा घाटी ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही की रौनक शुरू हो जायेगी l कांगड़ा घाटी ट्रैक का सुनापन खत्म होगा। उत्तरी भारत रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा आश्वासन के अनुसार 26 जनवरी से ट्रेनें चलने को गम्भीर कोशिश कर रहे है।पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी महाप्रबंधक से फोन पर आज बात हुई उन्होंने फिर कन्फर्म कर दिया कि 26 जनवरी से ट्रेनें बहाल हो जाएंगीl फिर भी इस मामले मे टेक्निकल विंग को जल्द क्लियरेंस जारी करने को कह दिया गया है।पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि महाप्रबंधक ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि कांगड़ा घाटी रेल यातायात पूरा वर्ष और हर मौसम में सुरक्षित रहे और हिमाचली लोगों की सेवा सुनिश्चित करे ताकि इस ट्रैक पर रेल सेवा,विश्वसनीय वने और चलती रहे।पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि इस बरसात में ट्रेनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी तव क्षेत्र की जनता महाप्रबंधक को काँगड़ा रेल वैली में सम्मानित करेंगे। पीसी विश्वकर्मा ने महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा का ऐसे आश्वासन पर अग्रिम धन्यवाद किया हैl


कोई टिप्पणी नहीं