जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड, केलांग में आयोजित होगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड, केलांग में आयोजित होगा

 जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड, केलांग में आयोजित होगा, 


लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /

रघुबीर सिंह बाली, उपाध्यक्ष पर्यटन विकास बोर्ड (कैबिनेट रैंक) समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

जिला लाहौल–स्पीति में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड, केलांग में किया जाएगा। इस अवसर पर रघुबीर सिंह बाली, उपाध्यक्ष पर्यटन विकास बोर्ड (कैबिनेट रैंक) समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

यह जानकारी कार्यवाहक उपायुक्त लाहौल–स्पीति कुनिका एकर्स ने दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं तथा सभी संबंधित विभागों को समय रहते व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

 • प्रातः 10:58 बजे : मुख्य अतिथि का आगमन

 • प्रातः 11:00 बजे : रघुबीर सिंह बाली, उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान

 • प्रातः 11:05 बजे : मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं मार्च-पास्ट

 • प्रातः 11:15 बजे : मुख्य अतिथि का संबोधन

 • प्रातः 11:45 बजे : सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण

कार्यक्रम में पुलिस, होमगार्ड्स, एनएसएस तथा एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा परेड प्रस्तुत की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

कार्यवाहक उपायुक्त ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पूर्व अपने-अपने स्थान ग्रहण करें तथा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएं।

कोई टिप्पणी नहीं