कांगड़ा: ब्रजेश्वरी मंदिर में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम
चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा और बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में बाल विवाह की रोकथाम हेतु किया एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आज बाल विवाह मुक्त भारत अभियान क़े अंतर्गत चले रहे जागरूकता कार्यक्रम क़े द्वितीय चरण क़े तहत कांगड़ा घाटी क़े प्रशिद्ध शक्तिपीठ माँ ब्रजेश्वरी देवी मंदिर परिसर मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्यातिथि क़े तौर पर मंदिर अधिकारी शिवाली ठाकुर जी उपस्थित रहीं। जागरूकता कार्यक्रम मे सर्वप्रथम बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप बग्गा जी ने मुख्यातिथि व प्रतिभागियों का स्वागत किया।
इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन क़े जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बाल विवाह की रोकथाम हेतु आयोजित कार्यक्रम क़े बारे ने बताया कि अभियान का उद्देश्य: धार्मिक नेताओं, प्रतिनिधियो और समुदाय के माध्यम से यह संदेश फैलाना कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य के खिलाफ भी है। 100 दिनों की कार्ययोजना क़े द्वितीय चरण मे मंदिरों,मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों के प्रमुखों के साथ बैठकें करना है,धार्मिक स्थलों के सूचना पट्टों पर बाल विवाह विरोधी पोस्टर लगाना, बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की जानकारी साझा करना, धार्मिक आयोजनों, सत्संगों और जुमे की नमाज के बाद बाल विवाह न करने की शपथ दिलाना। पुजारियों, पंडितों और काजियों को प्रशिक्षित करना कि वे विवाह संपन्न कराने से पहले जन्म प्रमाण पत्र (Age Proof) की अनिवार्य जांच करें। अगर कही बे अगर कोई बाल विवाह होते पाते है तो तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन क़े टोल फ्री नंबर 1098 पर दें, साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल पर शिकायत दर्ज़ करवाएंगे ।कार्यक्रम में मंदिर पुजारियों से भी आग्रह किया गया कि वे अपने प्रभाव का उपयोग करके लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक करें और इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंदिर अधिकारी शिवाली ठाकुर जी ने अपने सन्देश में कहा कि वे अपने क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम में हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर समस्या है जो न केवल बच्चों के भविष्य को प्रभावित करती है, बल्कि समाज के विकास में भी बाधक बनती है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा संदीप बग्गा जी ने कहा कि बाल विवाह के कारण लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, और उन्हें जीवन भर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने से लोगों को बाल विवाह के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी।
आज क़े इस कार्यक्रम मे चाइल्ड हेल्पलाइन से कॉउंसलर बलदेव, वाल बिकास परियोजना अधिकारी कार्यलय से पर्यवेक्षक
तृप्ता जी, मंदिर अधिकारी, पुजारी व 40 आंगनवाड़ी कार्यक्रताओं ने भाग लिया।
धन्यवाद एवं आभार,
मनमोहन चौधरी
जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा


कोई टिप्पणी नहीं