किश्तवाड़ मुठभेड़ के बाद हिमाचल की सीमाएं सील, हर चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी - Smachar

Header Ads

Breaking News

किश्तवाड़ मुठभेड़ के बाद हिमाचल की सीमाएं सील, हर चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी

 किश्तवाड़ मुठभेड़ के बाद हिमाचल की सीमाएं सील, हर चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी


लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और भारतीय सेना के बीच रविवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। एहतियातन पड़ोसी राज्यों से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है और सभी संवेदनशील मार्गों पर सख्त चेकिंग शुरू कर दी गई है।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद परवाणू ओल्ड बैरियर मार्ग सहित प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। लाहौल-स्पीति में किश्तवाड़ से जुड़ने वाली संसारी–किलाड़–थिरोट–तांदी (एसकेटीटी) सड़क पर वाहनों और यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। यह मार्ग किश्तवाड़ के जरिए जम्मू और कश्मीर से जुड़ता है, इसलिए हर आने-जाने वाले वाहन पर पैनी नजर रखी जा रही है।

तांदी–संसारी मार्ग पर लाहौल के अंतिम गांव तिंदी में स्थित पुलिस चौकी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस जवानों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर हथियारबंद गश्त के निर्देश दिए गए हैं। वहीं चंबा जिले में सभी 13 चेक पोस्टों और बैरियर पर तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस की सहायता के लिए एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) की अतिरिक्त टुकड़ियां भी लगाई गई हैं।

एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं और हर चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को अलर्ट किया गया है। वहीं एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने कहा कि एसकेटीटी सड़क पर वाहनों की कड़ी जांच और संदिग्धों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं; उदयपुर क्षेत्र में एसपीओ पहले से तैनात हैं।

पुलिस और खुफिया एजेंसियां समन्वय के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं