तय रणनीति के तहत अव धर्मशाला में सी यू के 30 करोड़ की भीख नहीं मांगी जाएगी :- प्रवीन कुमार
तय रणनीति के तहत अव धर्मशाला में सी यू के 30 करोड़ की भीख नहीं मांगी जाएगी :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस को धर्मशाला में मनाते मनाते आज 16 वर्ष हो गये लेकिन इसके धर्मशाला स्थित जदरांगल में स्थायी परिसर निर्माण के 30 करोड़ रुपये आज दिन तक सुक्खू सरकार जमा नहीं करवा पाई । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा 16 वर्ष की आयु में तो बच्चा जन्म लेकर मैट्रिक भी कर बैठता है। यहाँ तक कि इसी काल खण्ड में प्रदेश में तीन सरकारों ने सत्ता सुख भोगा परन्तु इतना गहराई से चिन्तन , मनन व मन्थन नहीं किया कि शिमला की राजगद्दी पर आसीन होने के लिए रास्ता वाया धर्मशाला , कांगड़ा होकर ही जाता है। पूर्व विधायक ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि सत्ता धारी दलों ने यह भांप लिया है कि कांगड़ा के नेताओं में दम कितना की है। हां की हां में मिलाओ ओर मन चाहा पद पाओ । पूर्व विधायक ने कहा इतिहास साक्षी है शिमला में जिसकी भी सरकार बनी कांगड़ा के ही राजनैतिक गणित ने निर्णायक भूमिका अदा की है। लेकिन अव पुख्ता जानकारी के मुताबिक इस बार कांगड़ा में एक ऐसे न्यायिक मंच का गठन होने ज रहा है। जो एहसास कराएगा कि कोई किसी का बन्धुआ मजदूर नहीं है। बहुत कुछ सह लिया अव कांगड़ा का मुख्यालय धर्मशाला 30 करोड़ की सरकार से भीख नहीं मांगेगा अपितु धन कुबेर की चाबी में निर्णायक अंक गणित विठाने में यह मंच बडे सुनियोजित ढंग से रणनीति बनाने में जुटा व डटा है।


कोई टिप्पणी नहीं