मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन30 जनवरी को धर्मशाला में क्रमिक अनशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन30 जनवरी को धर्मशाला में क्रमिक अनशन

 मनरेगा बचाव संग्राम को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन30 जनवरी को धर्मशाला में क्रमिक अनशन


 नूरपुर : विनय महाजन /

मनरेगा को कमजोर करने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ेगी यह वात जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्षअनुराग शर्मा ने एक भेंट वार्ता मे देते हुए वताया कि पार्टी को इस समय व्यापक स्तर पर आज के समय मे मोबिलाइजेशन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह संगठित हैं और संगठन पर उन्हें पूरा भरोसा है। हालांकि कार्यकारिणी गठन में कुछ विलंब हुआ, लेकिन आने वाले एक सप्ताह के भीतर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और जिला कांग्रेस समिति की घोषणा कर दी जाएगी, जिसके बाद संगठन पूरी तरह सक्रिय रूप से कार्य करना शुरू कर देगा।अनुराग शर्मा ने कहा कि संगठन पहले से ही ज़मीनी स्तर पर मौजूद है। पुराने पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी भी सक्रिय हैं। ऐसे में ‘मनरेगा बचाव संग्राम’ के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता हर बूथ और हर पंचायत तक पहुंचकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज करेंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा योजना को कमजोर करने और धीरे-धीरे खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर चुके हैं और आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर धर्मशाला में एक बड़े क्रमिक अनशन का आयोजन किया जाएगा।अनुराग शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस की आस्था भगवान में है और किसी नाम से कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन योजनाओं के नाम पर महात्मा गांधी जैसी ऐतिहासिक विभूतियों की भूमिका को नजरअंदाज करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर योजनाएं शुरू करने से कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं, लेकिन इसके पीछे ग्राम सभा के अधिकारों को खत्म करना और फंड आवंटन को केंद्र सरकार की मर्जी पर छोड़ना एक साजिश है।उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करती थी, लेकिन अब इसे 60:40 के अनुपात में लाने की बात की जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर राज्यों के लिए बेहद कठिन है। यदि राज्य सरकार हिस्सा नहीं दे पाएगी तो योजना अपने आप बंद हो जाएगी। यह सीधे तौर पर गरीबों के रोजगार पर हमला है।अनुराग शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना यूपीए सरकार के समय गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए लाई गई थी, ताकि उन्हें सौ दिन का रोजगार सुनिश्चित हो सके। अब इस योजना का गला घोंटा जा रहा है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है।उन्होंने कहा कि 30 जनवरी के बाद भी आंदोलन जारी रहेगा और कांग्रेस कार्यकर्ता हर गांव और हर घर तक पहुंचेंगे। पार्टी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जो भी निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुसार आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।महिला भागीदारी को लेकर उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ कमियां रही हैं, लेकिन भविष्य में संगठन में महिलाओं और सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। जिला कांग्रेस समिति और प्रदेश स्तर पर केवल सक्रिय और ज़मीनी कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी दी जाएगी।अनुराग शर्मा ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन वे कार्यकर्ताओं की आवाज़ को सरकार और संगठन तक पूरी मजबूती से पहुंचाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दो वर्षों में कांग्रेस हर बूथ और हर घर तक पहुंचेगी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में कांगड़ा जिले की सभी 15 विधानसभा सीटें कांग्रेस की झोली में डालने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे व्यवस्था परिवर्तन सरकार के 3 सालों के दौरान विधानसभा में पानी बिजली सप्लाई व्यवस्था की हालत काफी खस्ता है नियमित रूप से समय पर पानी न आना जनता में एक आम प्रश्न चिन्ह बन गया हैl उन्होंने कहा कि यह मामला मीडिया के द्वारा उनके ध्यान अर्थ लाया गया है वह इस संदर्भ में जनहित मे अवश्य कदम उठाएंगेl इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे l

कोई टिप्पणी नहीं