उद्योग विभाग के रैम्प कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवसाय योजना एवं वित्तीय प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित
उद्योग विभाग के रैम्प कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवसाय योजना एवं वित्तीय प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर उद्योग विभाग के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के सशक्तिकरण हेतु रैम्प कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवसाय योजना एवं वित्तीय प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 82 प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की, जिनमें नवोदित उद्यमी, लघु व्यवसायी तथा अन्य संबंधित हितधारक शामिल रहे।कार्यशाला में नितिन शर्मा, सदस्य सचिव, डमटाल, कुशल धीमान, प्रसार अधिकारी, डमटाल तथा रणवीर पृथ्वी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कांगड़ा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। रणवीर पृथ्वी ने कार्यशाला में संसाधन व्यक्ति के रूप में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ नितिन शर्मा के उद्घाटन संबोधन से हुआ। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में लघु व्यवसायों एवं नवोदित उद्यमियों के समक्ष आने वाली प्रमुख व्यावसायिक एवं वित्तीय चुनौतियों पर प्रकाश डाला तथा सतत व्यवसाय विकास के लिए वित्तीय जागरूकता एवं संस्थागत सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। रणवीर पृथ्वी ने व्यवसाय योजना एवं वित्तीय प्रबंधन विषय पर विस्तृत एवं ज्ञानवर्धक सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने व्यवसाय संचालन, वित्तीय अनुशासन एवं दीर्घकालिक स्थिरता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी ई-बाज़ार मंच तथा केंद्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टलों के बारे में जागरूकता प्रदान करते हुए उद्यमियों को इन माध्यमों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने भारतीय रिज़र्व बैंक की अदावा जमा राशि वापसी योजना के बारे में भी जानकारी दी, जिसका उद्देश्य लोगों को बैंकों में पड़ी बिना दावे की जमा राशि वापस दिलाना है। साथ ही डॉ. यशवंत सिंह परमार ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण की सुविधा के बारे में अवगत करवाया। कुशल धीमान ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जो नवोदित उद्यमियों एवं नवप्रवर्तकों के लिए लाभकारी हैं। उन्होंने वित्तीय सहायता, अनुदान एवं तकनीकी सहयोग से जुड़ी संभावनाओं पर प्रकाश डाला।कार्यशाला के समापन अवसर पर नितिन शर्मा ने उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे ऋण एवं अनुदान संबंधी प्रावधानों की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।यह कार्यशाला दीपक बक्शी एवं आकांक्षा शर्मा, परामर्शदाता (रैम्प) द्वारा उद्योग विभाग के रैम्प कार्यक्रम के अंतर्गत सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य उद्यमशील क्षमता एवं वित्तीय साक्षरता को सुदृढ़ करना रहा।


कोई टिप्पणी नहीं