आलमपुर में लक्ष्मी नारायण युवा क्लब की क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
आलमपुर में लक्ष्मी नारायण युवा क्लब की क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
लंबागांव की टीम बनी विजेता, आलमपुर रही उपविजेता
लक्ष्मी नारायण युवा क्लब आलमपुर ठाकुरद्वारा की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया। पांच दिन तक चली इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लंबागांव और आलमपुर युवा क्लब की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंबागांव की टीम ने छह ओवर में 90 रन का लक्ष्य आलमपुर की टीम के सामने रखा। जवाब में आलमपुर की टीम निर्धारित छह ओवर में मात्र 70 रन ही बना सकी। इस तरह लंबागांव की टीम ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया, जबकि आलमपुर युवा क्लब की टीम उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए विशाल उर्फ जट को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
समापन अवसर पर मुख्यातिथि रवि धीमान ने विजेता टीम को 11 हजार रुपये की नकद राशि व स्मृति चिन्ह तथा उपविजेता टीम को 7100 रुपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों व युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। गांव-देहात के युवा खेलों में आगे बढ़ने की पूरी क्षमता रखते हैं, जरूरत है तो सिर्फ उन्हें सही मंच, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुण भी विकसित करते हैं। आज के समय में खेल युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का भी एक सशक्त माध्यम हैं।
रवि धीमान ने कहा कि यदि पंचायत स्तर पर नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं और सरकार व समाज मिलकर खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं, तो ग्रामीण क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी जीवन का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
समापन समारोह में ईश्वर दास, मनोहर लाल, सुन्नी, धर्मेंद्र सिंह जोली,अमरजीत कुक्कू,प्रीतम मैहरा , अशोक सूरी,सन्नी,अमित मैहरा, सिद्धार्थ, अलोहिया, शुभम अलोहिया, देवू, राजीव, अभय, शेखर, अमन, इशू, अर्चित, मुकेश सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजकों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों व प्रतिभागी टीमों का आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं