जीएसएसएस कोपडा में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जीएसएसएस कोपडा में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

 जीएसएसएस कोपडा में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोपडा में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी बृजेश पठानिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य संज़ीव कौशल ने की। इस अवसर पर संदीप मोलकोटिया, जगदीश राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मतदान के महत्व और मतदाता की शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी द्वारा फॉर्म 6, 7 और 8 के माध्यम से नए मतदाता पंजीकरण, नाम संशोधन एवं नाम विलोपन की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया गया।

इसके साथ ही अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को 101 फलदार एवं औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। वक्ताओं ने युवाओं से अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने तथा पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन मतदाता जागरूकता एवं हरित पर्यावरण के संदेश के साथ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं