नूरपुर शहर के कुछ वार्डो मे छिन्न गईं उप डाकघर की सुविधा छिन्न जाने से नगरवासी परेशान - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर शहर के कुछ वार्डो मे छिन्न गईं उप डाकघर की सुविधा छिन्न जाने से नगरवासी परेशान

 नूरपुर शहर के कुछ वार्डो मे छिन्न गईं उप डाकघर की सुविधा छिन्न जाने से नगरवासी परेशान 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर का मुख्य डाकघर नगर के एक कोने में स्थित है विभाग द्वारा लगभग 2 किलोमीटर से ज्यादा भाग में स्थित बाजार व बार्ड 4से 9 तक के निवासियों की सुविधा के लिए हनुमान मंदिर न्याजपुर इलाके में एक डाकघर का संचालन कई वर्षों से किया जा रहा था l लेकिन हाल ही में इस शाखा को बंद कर दिया गया है l क्षेत्र के कारोबारी विशाल राजेंद्र सुदर्शन दिनेश महाजन व संजीव आँशुल इत्यादि का मानना है कि इस शाखा के बंद हो जाने के कारण अब उन्हें मुख्य डाकघर तक जाना पड़ेगा तथा भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगाl इस उप डाकघर को यूपीए सरकार के शासनकाल में लोगों के हितों के लिए खोला गया था lजनता को इस उप शाखा काफ़ी लाभ था l इस मामले में कुछ बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि जनता को भी नहीं बताया गया और शाम के समय शाखा का सामान उठाकर चौगान डाकखाने में शिफ्ट कर दिया गया l जब अगले दिन लोग अपने कार्य के लिए आए इस शाखा मे शाखा पर ताला लगा मिलाl इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ़ शिवू द्वारा भी इस उप डाकघर को बंद करने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा गया है कि नगर के अधिकांश बार्ड जो इस ब्रांच की सुविधा प्राप्त कर रहे थे को दूर स्थित मुख्य डाकघर तक जाना पड़ेगा l नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ शिबू ने इस मामले मे आश्वासन दिया कि कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज से बात की जाएगी जनहित में इस समस्या का निवारण किया जाएगाl वही इस मामले में कुछ सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि विभाग इस निर्णय को वापस ले क्योंकि इस उप डाकघर में बार्ड 4 से वार्ड 9 तक अन्य ग्रामीणवासी जिसमें सीनियर सिटीजन भी शामिल है उनको पेंशन लेने में अब काफी दिक्क़त आएगी और लगभग 2 किलोमीटर के करीब जाकर मुख्य डाकघर मे जाकर पेंशन लेनी पड़ेगीl सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि उप डाकघर में लाखों करोड़ों रूपये का बिजनेस लोगों का होता था अब उन्हें चौगान में स्थित डाकखाने में जाना पड़ेगाl इस मामले में जब नूरपुर डाकघर मे एक वरिष्ठ अधिकारी से बात की गई उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि यह उप डाकघर धर्मशाला से संबंधित था नूरपुर से इसका कोई लेना-देना नहीं था l इसके वारे मेअव कारण धर्मशाला मे मौजूद सुपरीटेंडेंट बता सकते हैं l जब धर्मशाला मे डाक विभाग के सुपरीटेंडेंट के कार्यालय में दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधने का प्रयास किया गया किसी ने भी कार्यलय मे दूरभाष नहीं उठाया l इस मामले में कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज से जब मोबाइल पर संपर्क साधा गया l उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा मुझे यह बताया गया हैl उन्होंने तुरंत मोबाइल पर आश्वासन दिया कि भुवनेश्वर में डेपुटेशन पर टीम के साथ गए हैंl टूर से वापस आने के बाद इस मामले में जनहित मे उचित कार्यवाही करेंगे l लोगों का कहना है कि विभाग ने लोकसभा सांसद को इस मामले में संपर्क में नहीं लिया जो चर्चा का विषय हैl 

कोई टिप्पणी नहीं