मंडी डीसी अपूर्व देवगन ने किया लडभड़ोल तहसील का निरीक्षण, राजस्व कार्यों की तेज़ी पर जताया संतोष
मंडी डीसी अपूर्व देवगन ने किया लडभड़ोल तहसील का निरीक्षण, राजस्व कार्यों की तेज़ी पर जताया संतोष
मंडी/लडभड़ोल : अजय सूर्या /
जिला मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने वीरवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र का एकदिवसीय दौरा कर तहसील कार्यालय में चल रहे राजस्व कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पटवार भवन का भी जायजा लिया तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए।
डीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का मुख्य फोकस राजस्व मामलों के त्वरित और पारदर्शी निपटारे पर है। इसी उद्देश्य से राज्यभर में राजस्व कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंडी जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह मुख्यालय स्तर पर तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों तथा उपमंडलाधिकारियों (एसडीएम) के साथ समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती हैं।
उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्यों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए तहसीलों व सब-तहसीलों का औचक निरीक्षण भी आवश्यक है। इन निरीक्षणों के दौरान तकसीम, निशानदेही तथा अन्य राजस्व न्यायालय से जुड़े मामलों में निपटारे की गति का आकलन किया जाता है।
डीसी ने लडभड़ोल तहसील के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां तैनात तहसीलदार पिछले दस माह से तहसीलदार व नायब तहसीलदार, दोनों पदों का दायित्व संभाल रहे हैं। इसके बावजूद मामलों का निपटारा तेजी से किया जा रहा है और लंबित मामलों की संख्या बेहद कम है। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने पटवारी, कानूनगो व अन्य स्टाफ से परिचय किया और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित सभी कार्य, चाहे वे कोर्ट केस हों, प्रमाण पत्र जारी करने से जुड़े हों या पटवारखाना स्तर पर प्राप्त आवेदन हों, उनका निपटारा समयबद्ध एवं त्वरित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आम जनता को राजस्व कार्यों के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
लडभड़ोल दौरे के उपरांत डीसी मंडी जोगिंदर नगर तहसील के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि वहां भी इसी तर्ज पर केस-बाय-केस समीक्षा कर राजस्व कार्यों की प्रगति का आकलन किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं