पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन से नूरपुर रोड स्टेशन तक ट्रायल के जरिए नोरोगेज पटरी पुलों और ट्रैक की स्थिति का जायजा लिया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन से नूरपुर रोड स्टेशन तक ट्रायल के जरिए नोरोगेज पटरी पुलों और ट्रैक की स्थिति का जायजा लिया गया

 पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन से नूरपुर रोड स्टेशन तक ट्रायल के जरिए नोरोगेज पटरी पुलों और ट्रैक की स्थिति का जायजा लिया गया


 नूरपुर : विनय महाजन /                               

    नूरपुर पठानकोट सिटी स्टेशन से नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन तक ट्रायल के जरिए नैरोगेज पटरी, पुलों और ट्रैक की स्थिति का जायजा लिया गया।बता दें कुछ बर्ष पहले बारिश के चलते चक्की नदी पर बना नैरोगेज रेलवे पुल गिर गया था, जिसके बाद पठानकोट से कांगड़ा घाटी की ओर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी। हालांकि बीच-बीच में नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला तक सीमित ट्रेन सेवाएं शुरू की गईं, लेकिन बरसात के कारण उन्हें भी बंद करना पड़ा। वर्तमान में केवल कांगड़ा से बैजनाथ पपरोला तक दो जोड़ी ट्रेनें ही चल रही हैं, जबकि नूरपुर रोड से कांगड़ा तक का ट्रैक लंबे समय से सूना पड़ा है।पुल के पुनर्निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के बाद 12 जनवरी को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने डीआरएम जम्मू डिवीजन विवेक कुमार के साथ चक्की पुल और नूरपुर रोड स्टेशन का निरीक्षण किया था। उन्होंने पुल पर चल रहे मरम्मत और सुरक्षा कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं