ज्वाली: जहरीली वस्तु निगलने से विवाहिता की मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली: जहरीली वस्तु निगलने से विवाहिता की मौत

ज्वाली: जहरीली वस्तु निगलने से विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने नहीं जताया कोई संदेह 

(ज्वाली: राजेश कतनौरिया) उपमंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत ढन में 27 वर्षीय एक विवाहिता द्वारा जहरीली वस्तु निगलने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान राजेश कुमारी पत्नी संजीव कुमार के रूप में हुई है। उपचार के दौरान नागरिक अस्पताल ज्वाली में महिला ने दम तोड़ दिया।

घटना का विवरण

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 4:30 बजे सिविल अस्पताल ज्वाली से थाना में सूचना मिली कि एक महिला को जहर के सेवन के बाद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी।

परिजनों के बयान

मृतका की माता वैष्णो देवी (निवासी कंदौर) ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसका 5 माह का एक बेटा है। मृतका के पति सोलन यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। मां के अनुसार:

राजेश कुमारी परसों ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी।

बुधवार दोपहर फोन पर बात के दौरान वह सामान्य थी।

शाम को जब बार-बार फोन करने पर उसने फोन नहीं उठाया, तो पड़ोसन ने कॉल रिसीव कर बताया कि राजेश कुमारी की तबीयत खराब है और वह उल्टियां कर रही है।

परिजन और पड़ोसी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

विशेष बात: मृतका की माता ने स्पष्ट किया है कि उनकी बेटी अपने ससुराल में खुश थी और ससुराल पक्ष के खिलाफ उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी नूरपुर, धर्म चंद वर्मा ने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका के घर की तलाशी ली गई है, लेकिन वहां से फिलहाल कोई संदिग्ध जहरीली वस्तु बरामद नहीं हुई है। मृतका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।

तो वहीं एस पी कुलभूषण वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया  मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं