हमीरपुर में नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार: पति-पत्नी समेत 7 गिरफ्तार, भारी मात्रा में 'चिट्टा' बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

हमीरपुर में नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार: पति-पत्नी समेत 7 गिरफ्तार, भारी मात्रा में 'चिट्टा' बरामद

हमीरपुर में नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार: पति-पत्नी समेत 7 गिरफ्तार, भारी मात्रा में 'चिट्टा' बरामद 

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में नशा माफिया के खिलाफ पुलिस ने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सदर थाना पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग छापेमारी में कुल 7 लोगों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक विवाहित जोड़ा भी शामिल है।

केस 1: प्रतापनगर में दबिश, गिरफ्त में आए पति-पत्नी सहित 5 तस्कर

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापनगर क्षेत्र में जाल बिछाया गया। पुलिस ने एक मकान में रेड कर 5 लोगों को रंगे हाथ दबोचा, जिनसे 39.78 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी: राजेश कुमार (प्रतापनगर), ललित ठाकुर (कोहलड़ी), नरेश कुमार (अणु कलां) और आदित्य पंडित (प्रतापगली) अपनी पत्नी अनु कुमारी के साथ पकड़े गए।

चौंकाने वाला खुलासा: आरोपी आदित्य पंडित पहले से ही एनडीपीएस मामलों में संलिप्त था। जांच में सामने आया कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को भी नशे के इस काले कारोबार और लत के दलदल में धकेल दिया।

केस 2: भोटा में नाकाबंदी के दौरान 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई भोटा में की। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की तलाशी लेने पर उनसे 13.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान सुखविंदर सिंह (ऊना) और साहिल (बड़सर) के रूप में हुई है।

पुलिस की कार्रवाई और कोर्ट का फैसला

एसपी हमीरपुर बलबीर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी रहेगा। सभी 7 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

अभिभावकों की बढ़ी चिंता: इस मामले में युवती (पत्नी) की संलिप्तता ने शहर के जागरूक नागरिकों और अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। स्थानीय लोगों ने इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है, जो लगातार बाहरी राज्यों से होने वाली नशे की सप्लाई को तोड़ने में जुटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं