जिला पुलिस नूरपुर द्धारा नशे के खिलाफ बड़ी सफलता –नशा तस्करों की 1.76 करोड़ की चल व अचल संपत्ति जब्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला पुलिस नूरपुर द्धारा नशे के खिलाफ बड़ी सफलता –नशा तस्करों की 1.76 करोड़ की चल व अचल संपत्ति जब्त

 जिला पुलिस नूरपुर द्धारा नशे के खिलाफ बड़ी सफलता –नशा तस्करों की 1.76 करोड़ की चल व अचल संपत्ति जब्त


 नूरपुर : विनय महाजन /

 पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 07.03.25 को पुलिस थाना नूरपुर के अन्तर्गत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अम्ल मे लाई गई थी । जिसमें अमित कौशल पुत्र ओम प्रकाश व गुरप्रीत सिंह पुत्र रमरीक सिंह दोनों निवासी अमृतसर के कब्जे से 04 किलो 30 ग्राम चरस बरामद करने मे सफलता प्राप्त की थी। जिस पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 52/25 दिनांक 07.03.2025 अधीन धारा 20,25,29 एन डी एन्ड&पीएस एक्ट के अधीन मामला पंजीकृत करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था l अभियोग में आरोपी अमित कुमार व आरोपी गुरप्रीत सिंह की चल व अचल सम्पतियों की वित्तिय जांच एन डी एन्ड पीएस एक्ट की धारा 68F के तहत की गई । वित्तिय जांच के दौरान आरोपी गुरप्रीत सिंह के नाम कोई चल व अचल सम्पति न होना पाई गई जबकि अभियोग में मुख्य आरोपी अमित कुमार, अभियोग में अन्य आरोपी धर्म चंद व उसके परिवारिक सदस्यों के नाम पर मकान, गाडी, नकदी, बैंक खातों में राशि जमा पाई गई जिनसे पूछताछ पर ये वांछित व संतोषजनक जबाब न दे पाए । अभियोग में आरोपी अमित कुमार, आरोपी धर्म चंद के द्वारा उपरोक्त चल व अचल सम्पति अवैध व अनैतिक तरीके व नशे के कारोबार से अर्जित करना पाई गई जिस पर उपरोक्त अवैध चल व अचल सम्पति को एन डी एन्ड पी एस एक्ट के तहत सेइज एन्ड फ्रीज किया गया ।अभियोग में आरोपी अमित कुमार, आरोपी धर्म चंद व उसके पारिवारिक सद्स्यों द्वारा अवैध तौर पर नशे के कारोबार से अर्जित कुल 01 करोड 76 लाख 58 हजार 434 रूपये की चल व अचल संपत्तियों को नियमानुसार जब्त करके आगामी आदेशों हेतु सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आवेदन किया गया था, जिस पर सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली ने टारगेटस आदेश संख्या नडपसा/फो/380/डेल/2025/ दिनांक 13.01.2026 के द्धारा संपति के जब्ती सबंधी आदेशों की पुष्टि की हैl जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा नूरपुर ने एक प्रेस नोट में देते हुए बताया कि जिला पुलिस नूरपुर के द्धारा दिनांक 20.01.2026 तक कुल 15 अभियोगों में नशे के अवैध कारोबार में शामिल आरोपियो के द्धारा अर्जित की गई कुल 26 करोड 45 लाख 53 हजार 276 रुपये की चल व अचल संपति को जब्त करवाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है l भविष्य में भी नशे के कारोबारियों के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं