प्रदेश के भटियात विधानसभा क्षेत्र में एक निजी ख़डी बस आज सुबह अचानक खाई में गिरी लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई
प्रदेश के भटियात विधानसभा क्षेत्र में एक निजी ख़डी बस आज सुबह अचानक खाई में गिरी लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले भटियात विधानसभा क्षेत्र के सिहुंता से समोट होकर चुबाडी जाने वाली बस आज सुवह अचानक से खड़ी खड़ी नाले में जा गिरी। यह हादसा लगभग सुबह का बताया जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक यह निजी बस जिला चंबा समोट बाजार के टैक्सी स्टेंड के पास आज सुबह करीब 8,30 बजे के करीब सवारियों को ले जाने के लिए एक प्राइवेट बस टैक्सी स्टेंड के पास खड़ी थी तो अचानक से गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी जिस में कोई भी जान ओर माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ ।जैसे ही घटना का पता प्रशासन भटियात को चला तुरंत भटियात एस डी एम मौके पर पहुंचेlसिहुंता से चुवाडी जाने बाली बस गुरूनानक ( मंगी बस ) समोट मे खडी थी तो अचानक खाई मे जा गिरी उस समय बस मे कोई मौजूद नही था lचालक बस टैक्सी स्टैंड समोट मे खडी करके किसी और बस का इंतजार कर रहा था लेकिन बस खाली थी कोई बडा हादसा नही हुयाl अगर सबारिया वस के बीच होती तो बडा हादसा हो सकता थाl उधर भटियात प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस मामले की छानबीन करने में जुट गया है हादसे की वास्तविकता क्या है l हिमाचल प्रदेश का भटियात विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है यह क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का गृह निर्वाचन क्षेत्र है l


कोई टिप्पणी नहीं