नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही-दो अभियोग दर्ज- 02 गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही-दो अभियोग दर्ज- 02 गिरफ्तार

 नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही-दो अभियोग दर्ज- 02 गिरफ्तार


 नूरपुर : विनय महाजन /

पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर आज नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है l यह जानकारी पुलिस जिला अधीक्षक कुलभूषण वर्मा नूरपुर ने एक भेंट वार्ता मे देते हुए वताया कि पहले मामले में पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत गांव ढन में गश्त के दौरान रोहित उर्फ कृष्ण पुत्र सुभाष चन्द गांव ढन तह0 ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान 262 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जबकि एक और अन्य मामले में पुलिस थाना नूरपुर के अन्तर्गत गांव जाच्छ क्षेत्र में गश्त के दौरान दीवान चन्द पुत्र हीरु राम गांव जमाला शरची तह0 बन्जार जिला कुल्लु हिमाचल प्रदेश के रिहायशी टीन नुमा शैड की तलाशी के दौरान 176 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैl उपरोक्त दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना ज्वाली व नूरपुर में एन डी एन्ड पी एस एक्ट के अधीन अभियोग पंजीकृत किये गये हैं । आरोपियों को गिरफतार करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही हैl दोनों गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पुलिस रिमांड के लिए अदालत पेश किया जाऐगा l भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जनता के सहयोग से जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं