नागेश्वर महादेव मंदिर में हिंदू सम्मेलन व घृत पर्व का भव्य समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

नागेश्वर महादेव मंदिर में हिंदू सम्मेलन व घृत पर्व का भव्य समापन

 नागेश्वर महादेव मंदिर में हिंदू सम्मेलन व घृत पर्व का भव्य समापन


लडभड़ोल (मंडी) : अजय सूर्या /

लडभड़ोल क्षेत्र के प्रसिद्ध नागेश्वर महादेव कुड्ड मंदिर में हिंदू सम्मेलन समिति मंडल व खंड लडभड़ोल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदू सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापन हुआ। सम्मेलन के दौरान धर्म, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन मंथन किया गया।

इस अवसर पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय घृत पर्व एवं अखंड रामायण पाठ का भी विधिवत समापन हुआ। घृत पर्व के समापन पर भगवान शिव की प्रतिमा का 51 किलो मक्खन एवं सूखे मेवों से भव्य श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर प्रशासन द्वारा इस मक्खन को उतारकर प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में विशाल यज्ञ और भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

सम्मेलन की अध्यक्षता हिंदू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रताप चौहान तथा मंदिर के वर्तमान प्रबंधक एवं थानापति विमल गिरी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में कांगड़ा प्रचारक भवती प्रसाद उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से जनसमूह को संबोधित किया।

इस अवसर पर जोगिंदरनगर के जिला संघ चालक कुलदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगिंदरनगर जिला में यह 36वां हिंदू सम्मेलन था। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 35 इकाइयां कार्यरत हैं और प्रत्येक इकाई में इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘पंच प्रण’ और ‘पंच परिवर्तन’ के संकल्पों की चर्चा करते हुए समाज से आग्रह किया कि इन संकल्पों को परिवार स्तर से अपनाया जाए, ताकि देश पुनः विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित हो सके।

उन्होंने युवाओं से नशा व अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने तथा संघ की शाखाओं से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है। युवा पीढ़ी को देश और समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य कर भारत माता को पुनः परम वैभव तक पहुंचाने में अपना योगदान देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं